
फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने खाया जहर। फोटो सोर्स-AI
Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि गांव के 4 युवकों पर 7 लाख रुपये लेकर वापस ना करने का आरोप लगाकर पीड़ित ने फेसबुक पर लाइव आकर जहर खाया।
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण और परिजन युवक की तलाश करने निकले। इस दौरान गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर युवक बेहोशी की हालत में मिला। युवक के चाचा ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
दरअसल, नकुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव टिडौली निवासी कादिर राणा ने फोन से 4 मिनट 26 सेकेंड का वीडियो शेयर किया। जिसमें वह कार में बैठा है और कहता है, ''गांव के 4 युवकों के पास उसके 7 लाख रुपये हैं, जो मांगने पर भी नहीं दे रहे।'' वीडियो में राणा ने उसने गांव वालों से मरने के बाद बच्चों का ख्याल रखने की अपील की। इसके बाद युवक ने पैकेट खोला और जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद युवक पानी पी लेता है।
कादिर राणा ने वीडियो गांव के ही एक WhatsApp ग्रुप में डालकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। जिसके बाद परिजन और ग्रामीण उसे ढूंढने निकले। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक बेहोशी की हालत में जंगल में मिला। जिसे गंगोह के आयुष्मान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल शख्स की हालत स्थिर बताई गई है।
मामले को लेकर नकुड़ कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि युवक के बयान दर्ज किए गए है। मामले की जांच में पुलिस की टीम जुट गई है।
संबंधित विषय:
Published on:
28 Jan 2026 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
