फर्जी सोसायटी बनाकर करोड़ों का गबन, एक ही परिवार के छह जने नामजद
बीकानेरPublished: Mar 12, 2023 11:34:20 am
- पीडि़तों ने एसपी को दिया था परिवाद
- कोतवाली थाने में दर्ज हुआ मामला


फर्जी सोसायटी बनाकर करोड़ों का गबन, एक ही परिवार के छह जने नामजद
बीकानेर. फर्जी सोसायटी के जरिए करोड़ों का सोना और नगदी हड़प करने का मामला सिटी कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। पीडि़त ने बी-सेठिया गली निवासी एक ही परिवार के छह लोगों को नामजद किया है।आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।