scriptजेल में गूंजे गीतों के तराने, बंदियों ने किया सामूहिक नृत्य | Cultural program in jail | Patrika News
बीकानेर

जेल में गूंजे गीतों के तराने, बंदियों ने किया सामूहिक नृत्य

बीकानेर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम

बीकानेरApr 23, 2018 / 09:28 am

अनुश्री जोशी

Cultural program
बीकानेर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान की ओर से शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘झूमती चली हवा याद आ गया है कोई’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सूरत की सुमन शर्मा ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद कलाकार शैलेन्द्र चौहान ने ‘खाईके पान बनारस वाला’ गीत की प्रस्तुति दी, जिस पर बंदियों ने सामूहिक नृत्य किया।
मेघराज नागल ने ‘तुम चले आ’, आकाश राजवंशी ने ‘मुकद्दर का सिकंदर कहलाएगा’ गीत की प्रस्तुति दी। इसके अलावा सिराजुद्दीन खोखर, शेख सलीम एवं चांदरतन सोनी ने भी गीतों की प्रस्तुतियां देकर दाद बटोरी। जेल उपाधीक्षक बंशीलाल स्वामी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम कारागार में बंदियों के एकांकी जीवन में बदलाव लाते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शिवदान सिंह थे। अध्यक्षता जेलर कविता बिश्नोई ने की। इस अवसर पर जेलर विजय सिंह, किरन सिंह, विक्रम सिंह चारण, कुलदीप सिंह डोटासरा, महामुख्य प्रहरी सुरेश कुमार, महिला प्रहरी बबीता, मधुबाला भी उपस्थित थीं।
हिमालय परिवार ने मनाया पृथ्वी दिवस
हिमालय परिवार की ओर से पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के पर्यावरण प्रेमियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, मदन लाल शर्मा ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान समाज में सकारात्मक कार्य करने वाले शंकरलाल, शिव कुमार सुथार, पांची लाल पारीक, मोहर सिंह यादव, रजनी कालरा, मगन बिस्सा को पर्यावरण के प्रति सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।
इस अवसर पर हिमालय परिवार की नई जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। इसमें डॉ. सुषमा बिस्सा अध्यक्ष, आरके शर्मा व बिहारीलाल को उपाध्यक्ष, अभय पारीक को महा मंत्री बनाया गया है।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस पर मण्डल स्तरीय परिण्डा अभियान का शुभारम्भ भारत स्काउट व गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. विमला मेघवाल द्वारा स्काउट गाइड परिसर में परिण्डा बांधकर किया गया।
उन्होंने बताया कि इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए किया गया यह कार्य अति पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर बृजमोहन पुरोहित, छगनलाल धामू, किशनाराम कांटिया, रेवन्तमल स्वामी, सुरेश कुमार, प्रभूदयाल गहलोत, संतोष शेखावत, विनोद कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Home / Bikaner / जेल में गूंजे गीतों के तराने, बंदियों ने किया सामूहिक नृत्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो