scriptपुलिस बड़े में शामिल हुए 319 चालक कांस्टेबल, डीजीपी ने दिलाई देश सेवा की शपथ | DGP administered oath to 319 driver constables More about this source | Patrika News
बीकानेर

पुलिस बड़े में शामिल हुए 319 चालक कांस्टेबल, डीजीपी ने दिलाई देश सेवा की शपथ

– पीटीएस में हुआ कांस्टेबल चालकों का दीक्षांत परेड- डीजीपी एमएल लाठर ने कहा, अब आप पुलिस परिवार

बीकानेरAug 09, 2022 / 10:17 am

Jai Prakash Gahlot

पुलिस बड़े में शामिल हुए 319 चालक कांस्टेबल, डीजीपी ने दिलाई देश सेवा की शपथ

पुलिस बड़े में शामिल हुए 319 चालक कांस्टेबल, डीजीपी ने दिलाई देश सेवा की शपथ

बीकानेर। देश सेवा के जज्बे से लबरेज अनुशासित ढंग से कदम ताल करते पुलिस के जवान। राष्टगान एवं देशभक्ति के गीतों की मधुर स्वर लहरियों की गूंज। जवानों ने जब परेड और साहसिक करतबों का प्रदर्शन किया तो वहां मौजूद हर कोई रोमांचित हुआ। इस दरम्यान परेड में शामिल जवानों का हौंसला देखने लायक था। यह अवसर था पुलिस कांस्टेबल जवानों के दीक्षांत परेड कार्यक्रम था। सोमवार को पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल के परेड ग्राउंड में बैच संख्या 14-15 के 319 रिक्रूट कांस्टेबल चालक को मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने ने पुलिस बेड़े में शामिल हुए 319 कांस्टेबल चालकों को देश सेवा का संकल्प लिया। दीक्षांत परेड में कांस्टेबलों को पुलिस महानिदेशक लाठर ने भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए जवानों का देश और समाज की सेवा की मिसाल पेश करने का आह्वान किया।
महिला-पुरुष जवानों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
कार्यक्रम में महिला-पुरुष जवानों ने एरोबिक्स, युएसी (अन आर्म्ड कोम्बेक्ट), वॉल्टिंग हॉर्स व मोटरसाइकिल प्रदर्शन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। महिला जवानों ने जहां बाइक पर फूल की आकृति बनाई वहीं पुरुषों ने एक साथ सात बाइक पर पिरामिट बनाकर राजस्थान पुलिस के बैनर के साथ ग्राउंड का चक्कर निकाला। वहीं
एक नन्हीं बच्ची ने बाइक चालक के हेलमेट पर खड़ी कर अतिथियों व आंगतुकों का अभिवादन किया।
इन जवानों ने किया बेहतर प्रदर्शन
पीएमडीएस कमांडेंट प्रतापसिंह डूडी ने बताया कि कांस्टेबल चालक बैंच संख्या 14 के आउटडोर प्रतियोगिता में महेन्द सियाग, इंडोर में सचिन नामदेव, शूटिंग में महेन्द्र सियाग, ड्रील में रविन्द्र कुमार व ऑल राउंड प्रदर्शन संजय कुकणा रहा। इसके अलावा कांस्टेबल चालक बैंच संख्या 15 के आउटडोर में विनोद कुमार, इंडोर में रवि शर्मा, शूटिंग में मनीष कुमार, ड्रील में विनोद कुमार व ऑल राउंड रोहित पारासर रहा।
यह बने साक्षी
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण सचिन मित्तल, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, बीएसएफ सेक्टर बीकानेर उप महानिरीक्षक पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़, क्राइम ब्रांच उप महानिरीक्षक राहुल कोटकी, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, एसीबी पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई, दसवीं बटालियन आरएसी राजकुमार चौधरी, एएसपी सिटी अमित कुमार बुड़ानिया आदि उपिस्थत थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cxqlq
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो