script17 स्थानों से निकली धर्म यात्रा, 20 स्थानों पर हुई महाआरती | Dharma Yatra organized on the navsanvatsar | Patrika News
बीकानेर

17 स्थानों से निकली धर्म यात्रा, 20 स्थानों पर हुई महाआरती

नवसंवत्सर पर हिन्दु जागरण मंच की ओर से धर्म यात्रा का आयोजन
 

बीकानेरApr 14, 2021 / 10:01 am

Vimal

17 स्थानों से निकली धर्म यात्रा, 20 स्थानों पर हुई महाआरती

17 स्थानों से निकली धर्म यात्रा, 20 स्थानों पर हुई महाआरती

बीकानेर. नवसंवत्सर पर हिन्दु जागरण मंच की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में धर्म यात्राएं निकाली गई। कोरोना महामारी के कारण इस बार सामुहिक रूप से एम एम ग्राउंड से जूनागढ़ तक निकाली जाने वाली धर्म यात्रा के स्वरूप में परिवर्तन किया गया। मंच के प्रांत महामंत्री जेठानंद व्यास के अनुसार नवसंवत्सर पर मंच की ओर से 17 स्थानों से धर्म यात्रा निकाली गई। जबकि 20 स्थानों पर महाआरती के आयोजन हुए व कलेण्डर का विमोचन किया गया।


मंच के विधि प्रमुख अधिवक्ता शैलेष गुप्ता के अनुसार रामपुरा बस्ती राम कुटिया बाईपास, मुक्त प्रसाद सेक्टर संख्या 12, बंगलानगर, लक्ष्मीनाथ मंदिर क्षेत्र, जोशीवाड़ा, गंगाशहर गोपेश्वर महादेव मंदिर, बांद्रा बास पंचमुख हनुमान मंदिर, खरनाडा मंदिर, सुभाषपुरा, जूनागढ़, पवनपुरी, जयनारायण व्यास कॉलोनी सूरजपुरा में दुर्गा मंदिर, करणी नगर लालगढ़ माताजी मंदिर क्षेत्रों में क्षेत्र अनुसार धर्मयात्राएं निकाली गई व आरती की गई। धर्म यात्रा में बच्चों से बुजुर्ग तक व बालिकाएं व महिलाएं केसरिया साफा पहने और हाथों में ध्वज पताकाएं लिए शामिल हुए। कोविड-19 की पालना को सुनिश्चित करते हुए निकाली गई धर्म यात्राएं निर्धारित स्थानों से रवाना होकर क्षेत्र अनुसार निकलकर निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर सम्पन्न हुई और शाम 7 बजे एक साथ सभी स्थानों पर महाआरती की गई।

Home / Bikaner / 17 स्थानों से निकली धर्म यात्रा, 20 स्थानों पर हुई महाआरती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो