scriptथिएटर पर संवाद, लोक गीतों की प्रस्तुति | Dialogue at the theater, presentation of folk songs | Patrika News
बीकानेर

थिएटर पर संवाद, लोक गीतों की प्रस्तुति

बीकानेर थिएटर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल

बीकानेरJan 18, 2021 / 10:17 am

Vimal

थिएटर पर संवाद, लोक गीतों की प्रस्तुति

थिएटर पर संवाद, लोक गीतों की प्रस्तुति

बीकानेर. बीकानेर थिएटर आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल के तीसरे दिन रविवार को थिएटर पर संवाद, मुशायरा और लोकगीतों की प्रस्तुती हुई। थिएटर विषय पर हुए संवाद में राजेश तैलंग, कलाकार गोपाल दत्त तिवारी, दीपक गेरा आदि शामिल हुए। धरणीधर रंगमंच पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं ने गणगौर के पारम्परिक गीतों की प्रस्तुतियां दी। अनुश्री की ओर से गणगौर कलाकारों एवं मथेरण चित्रकला पर बनाई गई लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मुशायरा ‘अर्ज़ किया है’ का आयोजन हुआ। मुशायरे में शायर सागर सिद्दिकी, असद अली असद, डॉ. जिया हसन कादरी, इरशाद अजीज, अमित गोस्वामी, रवि शुक्ला और जाकिर अदीब ने रचनाएं प्रस्तुत की। फेस्टिवल निदेशक गोपाल सिंह चौहान के अनुसार कार्यक्रम का समापन पर बीकानेर के लोक गायक बबलू दमामी की ओर से लोक संगीत के माध्यम से विरह पर आधारित लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। सोमवार को राजस्थान में जल संरक्षण पर संवाद, मोरध्वज की कथा, नगाड़ा वादन, लोक गीतों की प्रस्तुतियां आदि होगी।

Home / Bikaner / थिएटर पर संवाद, लोक गीतों की प्रस्तुति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो