scriptलोगों का पलायन रोकना मुश्किल, सैकड़ों लोग आ रहे पैदल | Difficult to stop the migration of people, hundreds of people coming | Patrika News
बीकानेर

लोगों का पलायन रोकना मुश्किल, सैकड़ों लोग आ रहे पैदल

लोगों का पलायन रोकना मुश्किल, सैकड़ों लोग आ रहे पैदल

बीकानेरApr 01, 2020 / 12:11 pm

Jai Prakash Gahlot

लोगों का पलायन रोकना मुश्किल, सैकड़ों लोग आ रहे पैदल

लोगों का पलायन रोकना मुश्किल, सैकड़ों लोग आ रहे पैदल

बीकानेर । लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में मजदूर पलायन कर रहे हैं, जिन्हें रोक पाना मुश्किल होता जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। हालात यह है कि काम-धंधे बंद होने से वे वापस अपने घरों की ओर परिवार के साथ रवाना हो गए हैं। सैकड़ों मील पैदल चलकर आ रहे हैं। मंगलवार को शोभासर के पास १२० मजदूर वर्ग के लोग परिवार के साथ पैदल आ रहे थे, जिन्हें वहां बीछवाल पुलिस ने रोक लिया। बाद में समाजसेवियों के साथ मिलकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की।

लॉकडाउन के आठवें दिन भी पूरे प्रदेश की हालत खराब हो गई है। लोगों का दूसरे जिलों व राज्यों से आना बदस्तूर जारी है। पुलिस व प्रशासन पलायन करने वालों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पार नहीं पड़ रही। मंगलवार को करीब १२० लोग फलौदी से पलायन कर पंजाब के डबबाली जा रहे थे। इनमें ३० महिलाएं, १० बच्चे भी शामिल थे। बाद में भाजपा नेता मोहन सुराना एवं बीछवाल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सीमाएं सील, फिर भी पलायन जारी
दूसरे राज्यों से लोगों के आने के कारण प्रदेश और जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया। इसके बावजूद लोगों का पलायन बड़ी संख्या में कर रहे हैं। जिला प्रशासन के लिए उनको क्वारेंटाइन करना बड़ी समस्या होता जा रहा है। पिछले पांच दिन में जिले में करीब ४ से पांच हजार लोग पलायन कर पहुंचे हैं, जिनमें से करीब २ हजार लोग जिले के हैं।

एक महिला ने अपनी जमापूंजी दी राहत कोष में दान
५० वर्षीय महिला कृष्णा देवी ने कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री राहत कोष में खुद की बचत के करीब ११ हजार रुपए भेंट किए हैं। वह कहती है कि उसके बेट पुलिस में नौकरी करते उन्होंने अपनी तीन दिन की तनख्वाह दी है तो मैं अपनी बचत के रुपए देश हित में दान दे सकती हूं।
अब तक 18000 को कराया भोजन

लॉकडाउन के बाद से जिला पुलिस अब तक 18 हजार से अधिक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा चुकी है। कोटगेट, गंगाशहर, नयाशहर, महिलाा थाना, सिटी कोतवाली, बीछवाल, जेएनवीसी एवं सदर पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों के सहयोग से १८ हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है।

Home / Bikaner / लोगों का पलायन रोकना मुश्किल, सैकड़ों लोग आ रहे पैदल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो