script11 लाख के पुराने नोट थे आलमारी में, ले गए चोर | 11 lakh Rupess and jewelery theft in Baran | Patrika News
बीकानेर

11 लाख के पुराने नोट थे आलमारी में, ले गए चोर

यहां नया मोहल्ला स्थित एक शादी वाले घर से रविवार रात अज्ञात जने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर कमरे में रखी आलमारी व दीवार में बनी आलमारी से करीब ग्यारह लाख की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए।

बीकानेरNov 22, 2016 / 05:30 pm

shailendra tiwari

यहां नया मोहल्ला स्थित एक शादी वाले घर से रविवार रात अज्ञात जने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर कमरे में रखी आलमारी व दीवार में बनी आलमारी से करीब ग्यारह लाख की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। 
पत्थर फर्शी व्यवसायी रमजान मोहम्मद ने बताया कि रविवार को उसके पुत्र शाहिद की बारात में परिवार सहित दोपहर करीब तीन बजे बारां गए थे। निकाह के बाद रात करीब सवा बारह बजे परिजन लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था वहीं दूसरी मंजिल के दो कमरों के भी ताले टूटे मिले। 
इसमे से एक कमरे में आलमारियों में बैग में करीब ग्यारह लाख रुपए के पांच सौ व एक हजार के पुराने नोट रखे हुए थे। यहां से चोर दो सोने की अंगूठी, दो चेन, तीन जोड़ी बालिया, एक झुमकी, एक जोड़ी झेले, सोने के टॉप्स, एक एक ग्राम के दो सोने के सिक्के तथा करीब दो किलो चांदी के जेवरात उड़ा कर मकान के पिछले दरवाजे से भाग गए।
 सूचना पर रात को ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सोमवार को रमजान मोहम्मद की पुत्री की भी शादी थी। इसके लिए यहां बारात आई हुई थी। घटना के दौरान पूरा दो मंजिला मकान सूना था। 

Home / Bikaner / 11 लाख के पुराने नोट थे आलमारी में, ले गए चोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो