scriptहर माह 1100 लोग हो रहे डॉग बाइट के शिकार | dog bite case in bikaner | Patrika News
बीकानेर

हर माह 1100 लोग हो रहे डॉग बाइट के शिकार

प्रतिदिन लगभग 30 से अधिक व प्रतिमाह 1100 से अधिक श्वानोंं के काटने से घायल लोग पहुंच रहे हैं।

बीकानेरSep 23, 2017 / 11:14 am

अनुश्री जोशी

dog bite case
शहर से गांवों तक श्वानों के काटने की घटनाओ में इजाफा हो रहा है। जिले की अस्पतालों में प्रतिदिन लगभग 30 से अधिक व प्रतिमाह 1100 से अधिक श्वानोंं के काटने से घायल लोग पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में जनवरी से सितम्बर तक 10 हजार 549 लोग श्वानों के काटने से घायल हुए हैं। इनमें पांच हजार 80 पीबीएम, जिला अस्पताल व शहरी डिस्पेंसरियों में पहुंचे।
निराश्रित श्वानोंं की बढ़ रही संख्या व डॉग बाइट की घटनाओं के बढऩे के बावजूद नगर निगम अथवा चिकित्सा प्रशासन इस समस्या के समाधान को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। श्वानों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम की ओर से ना तो नसबंदी की जा रही है और ना ही श्वानों के टीकाकरण के प्रयास नजर आ रहे हैं।
यह कैसा समाधान
नगर निगम की ओर से इस वर्ष सितम्बर माह तक करीब नौ सौ श्वानों को पकड़ा भी गया, मगर इनको रखने की व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें शहर से दूर छोड़ दिया गया। नतीजा एक जगह के लोगों को कुछ राहत मिली तो दूसरे स्थान पर लोगों के लिए आफत खड़ी हो गई। पशु विशेषज्ञों के अनुसार अनजान जगह पर पहुंच कर जानवर भयभीत हो जाता है, नतीजतन वह खतरनाक हो जाता है।
हर माह 1100 डॉग बाइट
जनवरी से सितम्बर माह तक जिले में 10 हजार 549 लोगों को श्वान काट चुके हैं। इनमें से आधे बीकानेर शहरी क्षेत्र में सामने आए। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र की डिस्पेंसरियों सहित जिला अस्पताल और पीबीएम में पांच हजार 80 डॉग बाइट के रोगी सामने आए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बीकानेर ब्लॉक में 975, नोखा ब्लॉक में 1241, लूणकरणसर ब्लॉक में 881, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में 761, कोलायत ब्लॉक में 967, खाजूवाला ब्लॉक में 644 डॉग बाइट से घायल इस साल सितम्बर माह तक सामने आ चुके हैं।
समस्या समाधान के लिए गंभीर हैं
बीकानेर शहर में श्वानोंं की संख्या बढ़ रही है। पूर्व में इनको पकड़कर नसबंदी की गई थी। इसके लिए दो बार टेण्डर जारी किए गए मगर कोई संस्था इनकी नसबंदी करने को लेकर सामने नहीं आई है। निगम श्वानोंं की समस्या के समाधान को लेकर गंभीर है।
नारायण चौपड़ा, महापौर-नगर निगम, बीकानेर।
निगम उदासीन
शहर में श्वान आमजन को काटकर प्रतिदिन घायल कर रहे हैं। निगम प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। न तो श्वानोंं को पकड़ा जा रहा है व न ही इनकी बढ़ती संख्या को नियंत्रित रखने के लिए नसबंदी की जा रही है।
जावेद पडि़हार, नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम, बीकानेर।
साल दर साल बढ़ रहा डॉग बाइट
वर्ष डॉग बाइट
2013 4,403
2014 7,564
2015 11,104
2016 11,896
2017 (सित. तक) 10,549

Home / Bikaner / हर माह 1100 लोग हो रहे डॉग बाइट के शिकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो