scriptचंदे से कोरोना जागरुकता संदेश देने पर मिला सम्मान | Donation received from Corona for sending Corona awareness message | Patrika News
बीकानेर

चंदे से कोरोना जागरुकता संदेश देने पर मिला सम्मान

पुरोहित को आनंद श्री पुरस्कारचंदा बनाकर दिया था कोरोना बचाव का संदेश

बीकानेरMay 30, 2020 / 09:06 pm

Ramesh Bissa

Donation received from Corona for sending Corona awareness

चंदे से कोरोना जागरुकता संदेश देने पर मिला सम्मान


बीकानेर.
कोरोना लॉकडाउन के दौरान नगर स्थापना दिवस पर चंदे के माध्यम से कोरोना बचाव और चित्र के स्लोगन से लोगों को जागरुक करने के लिए साफा-पगड़ी बांधने की कला में शिद्धहस्त किशन पुरोहित को आनंद श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पुरोहित को यह सम्मान ऑल इंडिया रिर्पोटर एसोसिएशन बिहार और आनंद श्री आर्गेनाईजेशन, अमेजिन इंडियन रिकार्ड के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वारियरर्स ऑनर के तहत दिया गया है।
आर्गेनाइजेशन के डॉ. डीके गुप्ता के अनुसार पुरोहित ने साफा बांधने की कला संस्कृति के बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया है।

पत्रिका का जताया आभार
कृष्णचंद्र पुरोहित ने बताया कि इस सम्मान के लिए पत्रिका सेतू बनी है। उन्होंने 31 मार्च के राजस्थान पत्रिका बीकानेर अंक में छपी खबर ‘राजस्थान दिवस घर पर मनाना है-कोरोना को जड़ से मिटाना हैÓ और उसके साथ चन्दे की फोटो एवं लॉकडाउन में एक दूल्हे के साफा बांधते का छपा हुआ फोटो को असली फोटो के साथ भेजी थी। इसके बाद कमेटी के सदस्यों ने उन्हें सम्मान के लिए चयनित किया। पुरोहित को प्रशस्ति पत्र ऑन लाइन दिया गया है।

Home / Bikaner / चंदे से कोरोना जागरुकता संदेश देने पर मिला सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो