scriptप्याऊ का उद्घाटन करने आए सांसद दे गए पांच लाख | MPs given five lakhs to inaugurate Pyao | Patrika News
दौसा

प्याऊ का उद्घाटन करने आए सांसद दे गए पांच लाख

राष्ट्रीय मीणा महासभा दौसा की ओर से रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से ठण्डे पानी की प्याऊ शुरू हो गई है।

दौसाApr 15, 2017 / 10:57 am

gaurav khandelwal

MPs given five lakhs to inaugurate Pyao

MPs given five lakhs to inaugurate Pyao

दौसा. राष्ट्रीय मीणा महासभा दौसा की ओर से रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से ठण्डे पानी की प्याऊ शुरू हो गई है। प्याऊ का उद्घाटन सांसद हरीश चन्द्र मीना ने किया। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य के लिए अन्य सामाजिक संगठनों को भी आगे आना चाहिए।
जिला संयोजक महेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि यहां पर यह प्याऊ 31 जुलाई तक चलेगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा, पार्षद इन्द्र कुमार मीणा, पिंकू तिवाड़ी, किश्तूर चंद मीना, एडवोकेट राजेश शर्मा एवं कैलाश मीणा आदि मौजूद थे। 

Hindi News/ Dausa / प्याऊ का उद्घाटन करने आए सांसद दे गए पांच लाख

ट्रेंडिंग वीडियो