scriptव्यापारियों का विरोध दरकिनार, मानचित्र जारी | Elevated road bikaner | Patrika News
बीकानेर

व्यापारियों का विरोध दरकिनार, मानचित्र जारी

बीकानेर. राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड ने प्रस्तावित एलीवेटेड रोड का मानचित्र सार्वजनिक कर दिया है। एलीवेटेड रोड के मानचित्र का बुधवार को सार्दुल सिंह सर्किल पर प्रदर्शन किया गया। जिसे देखने के लिए रात तक बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मानचित्र में सड़क मार्ग, एलीवेटेड और आरई वॉल दर्शाई गई है।

बीकानेरSep 06, 2018 / 08:43 am

dinesh kumar swami

Elevated road bikaner

Elevated road bikaner

बीकानेर. राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड ने प्रस्तावित एलीवेटेड रोड का मानचित्र सार्वजनिक कर दिया है। एलीवेटेड रोड के मानचित्र का बुधवार को सार्दुल सिंह सर्किल पर प्रदर्शन किया गया। जिसे देखने के लिए रात तक बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मानचित्र में सड़क मार्ग, एलीवेटेड और आरई वॉल दर्शाई गई है।
इसमें प्रस्तावित एलीवेटेड रोड सार्दुल सिंह सर्किल से सांखला फाटक से आगे आसोपा बिल्डिंग तक बताया गया है। वहीं प्रोजेक्ट में दीनदयाल उपाध्याय सर्किल से सार्दुल ङ्क्षसह सर्किल तक और स्टेशन रोड पर आसोपाल बिल्डिंग से रानी बाजार चौराहा तक सड़क निर्माण दर्शाया गया है। निगम अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट के लिए ९४ करोड ४० लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसमें ७८ करोड़ रुपए की एनआईटी जारी की गई है।
ये हैं एलीवेटेड रोड की विशेषताएं
९४.४० करोड़ स्वीकृत राशि
८९१ मीटर एलीवेटेड रोड की लम्बाई
२७ पिलर बनेंगे
२२२ मीटर आरई वॉल की लम्बाई
३.३७९ किमी कुल लम्बाई
(जैसा कि राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड ने सार्दुल सिंह सर्किल पर प्रदर्शित मानचित्र में उल्लेख किया)
अधूरा निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग
बीकानेर. बसपा के मीठू जावा ने नगर विकास न्यास सचिव को पत्र लिखकर वाल्मीकि बस्ती वार्ड ५ स्थित सामुदायिक भवन के अधूरे निर्माण को पूरा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन में न्यास द्वारा दूसरी मंजिल के निर्माण कार्य का आदेश पारित किया था लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। इससे शादी-विवाह व सामाजिक कार्यक्रमों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
तैयारियों का जायजा लिया
बीकानेर. पावर ऑफ गल्र्स संस्था की बुधवार को रानी बाजार स्थित होटल राजमहल में बैठक हुई। बैठक में संस्था संयोजिका इशा अग्रवाल व बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ प्रदेश प्रकल्प प्रभारी डॉ. मीना आसोपा ने मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया, स्वागत के बारे में बताया। कार्यक्रम में आरती गोयल, परमजीत कौर, सुनीता, नेहा, सुमन आदि उपस्थित रहे।

Home / Bikaner / व्यापारियों का विरोध दरकिनार, मानचित्र जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो