scriptजिला अस्पताल में 15  लाख की लागत से बना आपातकालीन भवन | emergency building | Patrika News
बीकानेर

जिला अस्पताल में 15  लाख की लागत से बना आपातकालीन भवन

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शिला पट्टिका का अनावरण किया तथा फीता काटकर हॉल का उद्घाटन किया

बीकानेरAug 03, 2021 / 05:25 pm

Vimal

जिला अस्पताल में 15  लाख की लागत से बना आपातकालीन भवन

जिला अस्पताल में 15  लाख की लागत से बना आपातकालीन भवन

बीकानेर. राजकीय जिला अस्पताल में 15 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए आपातकालीन भवन का उद्घाटन सोमवार को हुआ। ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शिला पट्टिका का अनावरण किया तथा फीता काटकर हॉल का उद्घाटन किया। इस भवन का निर्माण हाजी माशूक अली ने हाजन मोबिना बानो की स्मृति में करवाया है। डॉ. कल्ला ने कहा कि मोबिना बानो की स्मृति में उनके परिजनों की ओर से यह करवाया गया कार्य उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। यह आपातकालीन कक्ष मरीजों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा।

 

मंत्री कल्ला ने कहा कि जिला अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां विधायक कोष से 45 लाख रूपए की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट बनाया जा रहा है तथा 2 एम्बूलेंस भी उपलब्ध करवाई गई है। दो कंपनियों के सीएसआर मद से यहां एक करोड़ 40 लाख रूपए के कार्य करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, कांग्रेेस नेता मकसूद अहमद, हारुन राठौड़, बंशीलाल आचार्य, शशि शर्मा, राजकुमार किराडृ, हारुन रशीद, यूनुस अली, मोहसीन, रमजान कच्छावा, राजेन्द्र जोशी, सुमित कोचर आदि मौजूद रहे।

Home / Bikaner / जिला अस्पताल में 15  लाख की लागत से बना आपातकालीन भवन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो