scriptसम्मान समारोह: 24 प्रतिभाओं को किया सम्मानित | felicitation ceremony | Patrika News
बीकानेर

सम्मान समारोह: 24 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

स्मृति संस्कृत सुधी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।

बीकानेरSep 10, 2018 / 08:29 am

dinesh kumar swami

felicitation ceremony

felicitation ceremony

बीकानेर. राजस्थान संस्कृत साहित्य सम्मेलन एवं विचार मंच के तत्वावधान में पंडित मोतीलाल जोशी स्मृति संस्कृत सुधी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। इसमें वक्ताओं ने संस्कृत एवं संस्कृति के संरक्षण पर जोर दिया ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि संस्कृत शिक्षा पर संकट मंडरा रहा है । सरकार संस्कृत शिक्षा निदेशालय को समाप्त करने की कोशिश कर रहीं है । काशी विवि के प्राध्यापक युगल किशोर मिश्र ने भारतीय संस्कृति और संस्कृत के संरक्षण पर जोर दिया । उन्होंने पण्डित मोतीलाल जोशी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, संयोजक बनवारीलाल शर्मा ने विचार रखें ।
प्रतिभाओं का सम्मान
इस अवसर पर अतिथियों ने डॉ. युगल किशोर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा । इसमें उन्हें 21 हजार रुपए का चेक, शॉल, श्रीफल और स्मृति चिह्न दिया गया । इसके अलावा संस्कृत के विकास और अन्य उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 25 प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया । कार्यक्रम में बनवारी लाल गौड़, राधेश्याम कलावटिया, डॉ. मण्डन शर्मा, डॉ. एमसी भारतीय, सूर्यप्रकाश टॉक, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल, शर्मिला पंचारिया, राजकुमार जोशी आदि मौजूद रहे ।

पार्क में सफाई कर कचरा हटाया
बीकानेर. विप्र फाउण्डेशन की ओर से रविवार को जूनागढ़ बस स्टैण्ड के पास स्थित स्वामी विवेकानन्द पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया । विफा युवा मंच के सहयोग से आयोजित अभियान में साफ-सफाई कर कचरे को हटाया गया। विनय थानवी ने बताया कि जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में चलाए गए
अभियान में रवीन्द्र जाजड़ा, तनुज सारस्वत, अंकुर शुक्ला, शिवदत्त ओझा, हेमन्त सेवग, राहुल पारीक, निशान्त गौड, अनिल पारीक, महेन्द्र, अनिल पंचारिया, रवि पारीक, मनोज पंचारिया, पुखराज पाईवाल आदि ने श्रमदान किया। विप्र फाउंडेशन की ओर से पिछले कई सप्ताह से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो