scriptडाक मेले में खोले पन्द्रह सौ खाते | Fifteen hundred accounts opened in postal fair | Patrika News
बीकानेर

डाक मेले में खोले पन्द्रह सौ खाते

bikaner news – Fifteen hundred accounts opened in postal fair

बीकानेरDec 18, 2020 / 11:53 pm

Jaibhagwan Upadhyay

डाक मेले में खोले पन्द्रह सौ खाते

डाक मेले में खोले पन्द्रह सौ खाते

पोस्ट मास्टर जनरल ने देखी व्यवस्थाएं
बीकानेर.
प्रधान डाकघर में डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा और बचत खाता खोलने के लिए मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने डाक विभाग की व्यवस्थाएं देखी तथा आमजन को विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
मेले में एक हजार पांच सौ बचत खाते खोले गए वहीं डाक जीवन बीमा में पांच लाख पचास हजार और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत तीन लाख पचास हजार रुपयों का प्रीमियम प्राप्त किया गया। पोस्टमास्टर जनरल सचिन कुमार ने कर्मचारियों का उत्सावर्धन करते हुए अधिकाधिक योजनाओं से आमजन को जोडऩे की बात कही। इस अवसर पर क्षेत्रीय सहायक निदेशक तरूण शर्मा, बीआर राठौड़, मुकेश सोनी, बीकानेर डाकघर अधीक्षक सीताराम खत्री तथा राजाराम स्वर्णकार ने ने विचार व्यक्त किए।
पोस्ट मास्टर जनरल ने कहा कि डाकघर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को डाकघर की योजनाओं का लाभ मिले इस तरह कार्मिकों को एकजुट होकर काम करना होगा।

Home / Bikaner / डाक मेले में खोले पन्द्रह सौ खाते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो