scriptआज से इन 15 निजी अस्पतालों में मिलेगी मुफ्त ओपीडी सुविधा | Free OPD facility in private hospitals | Patrika News
बीकानेर

आज से इन 15 निजी अस्पतालों में मिलेगी मुफ्त ओपीडी सुविधा

मरीजों को जिले के पंद्रह चिन्हित निजी अस्पतालों में नि:शुल्क ओपीडी परीक्षण की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

बीकानेरNov 10, 2017 / 10:52 am

अनुश्री जोशी

OPD facility in private hospitals
सेवारत चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार के चलते सरकार ने आमजन को परेशानी न हो इसके लिए जिले की 15 निजी अस्पतालों को मरीजों को नि:शुल्क ओपीडी परीक्षण कराने के लिए अधिकृत किया है।
कार्यवाहक जिला कलक्टर यशवंत भाकर ने बताया कि मरीजों को शहर के निजी अस्पतालों में ओपीडी की नि:शुल्क सुविधा मुहैया कराने के आदेश मिले हैं।
इसके तहत मरीजों को जिले के पंद्रह चिन्हित निजी अस्पतालों में नि:शुल्क ओपीडी परीक्षण की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इन निजी अस्पतालों से लाभान्वित होने के लिए मरीजों को राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची साथ में लानी होगी, जिससे रोगी को औषधि भी नि:शुल्क प्राप्त हो सकेगी। वहीं अब तक 71 आयुर्वेद एवं 14 होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को लगाया जा चुका है।
इन चिकित्सकों में मिलेगी सुविधा
करणी सिंह स्टेडियम के सामने स्थित एमएन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पवनुपरी स्थित बीकानेर नर्सिंग होम, धूड़ीबाई धर्मशाला के पीछे सादुलकॉलोनी स्थित श्रीराम हॉस्पिटल एवं मल्टीस्पेशलिटी सेंटर, शास्त्री नगर स्थित सुराना नर्सिंग होम, जयनारायण व्यास पुलिस थाने के पास स्थित चलाना हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट,
सादुलगंज स्थित तुलसी धारणिया मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल, एक्सरे गली स्थित न्यू अपोलो हॉस्पिटल एंड मल्टी स्पेशलिएटी सेंटर, रानी बाजार स्थित एएसजी आई हॉस्पिटल, जस्सूसर गेट के पास स्थित डॉ. श्याम अग्रवाल चाइल्ड केयर हॉस्पिटल, गुजरों का मोहल्ला स्थित सुगनी देवी जेसराज बैद हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,
नोखा के सुराना नर्सिंग होम एवं संजीवनी हॉस्पिटल, खाजूवाला के डॉ. भंवर सिंह तंवर तथा श्री डूंगरगढ़ के गुरूकृपा हॉस्पिटल तथा जोशी हॉस्पिटल को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सालयों में इस संबंध में हॉर्डिंग लगाकर प्राइवेट अस्पतालों की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय विज्ञान काफे्रंस में भाग लेंगे डॉ. भोजक
ग्रीन कैमिस्ट्री रिसर्च सेंटर के राजस्थान प्रभारी एवं डूंगर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. नरेन्द्र भोजक को वल्र्ड सांइस कांग्रेस की ओर से नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांईस कांफ्रेस में विशिष्ट राजकीय अतिथि के रूप में आंमत्रित किया गया है।
डॉ. भोजक 8 नंवबर को बीकानेर से काठमाण्डू के लिए रवाना होंगे। पांच दिवसीय प्रवास के दौरान डॉ. भोजक काठमाण्डू विश्वविद्यालय में ग्रीन कैमिकल बायोटैक्नोलॉजी विषय पर व्याख्यान देंगे।

Home / Bikaner / आज से इन 15 निजी अस्पतालों में मिलेगी मुफ्त ओपीडी सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो