scriptवीडियो में देखिये कैसे भीषण गर्मी का असर आमजन के साथ ही पेड-पौधों पर भी | hot weather | Patrika News

वीडियो में देखिये कैसे भीषण गर्मी का असर आमजन के साथ ही पेड-पौधों पर भी

locationबीकानेरPublished: May 16, 2018 03:07:00 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

तेज धूप और लू के थपेड़ों कारण पौधे झुलस रहे हैं।

hot weather

hot weather

बीकानेर. भीषण गर्मी का असर आमजन के साथ ही पेड-पौधों पर भी पड़ रहा है। तेज धूप और लू के थपेड़ों कारण पौधे झुलस रहे हैं। पानी के अभाव में पौधों की स्थिति खराब है। वन विभाग ने बीते साल बारिश के बाद जुलाई में जिले में 250 हैक्टेयर क्षेत्र में डेढ़ लाख पौधे लगाए थे। नियमानुसार वर्ष में तीन-चार बार विभाग की ओर पानी दिया जाता है।
नया वित्तीय वर्ष अप्रेल में शुरू हुआ है। पानी के लिए विभाग बजट का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजने की तैयारी में जुट गया है। पानी की दरकार पौधों को इन दिनों पानी की दरकार है। इस बात से वन विभाग भी भली भांति जानता है, लेकिन पानी मुहैया कराने के लिए बजट आने का इंतजार करना पड़ेगा। इस सीजन में जून माह के अंत तक या जुलाई माह में बारिश के बाद नए सिरे से पौध रोपण किया जाना प्रस्तावित है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो