scriptInternational Yoga Day 2019- बीकानेर में योग दिवस पर पब्लिक पार्क में बनेंगे 25 मंच | International Yoga Day 2019 event in bikaner | Patrika News
बीकानेर

International Yoga Day 2019- बीकानेर में योग दिवस पर पब्लिक पार्क में बनेंगे 25 मंच

International Yoga Day 2019- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पब्लिक पार्क में सुबह 6 बजे शुरू होगा। इसके लिए पार्क में 25 मंच बनाए जाएंगे।

बीकानेरJun 20, 2019 / 01:36 pm

Jitendra

International Yoga Day 2019 event in bikaner

International Yoga Day 2019- बीकानेर में योग दिवस पर पब्लिक पार्क में बनेंगे 25 मंच

बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पब्लिक पार्क में सुबह 6 बजे शुरू होगा। इसके लिए पार्क में 25 मंच बनाए जाएंगे। जिन पर योग प्रशिक्षक योग कराएंगे। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने योग दिवस पर आमजन का कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है। कार्यक्रम स्वामी संवित् सोमगिरी महाराज के सान्निध्य में होगा।
जिला कलक्टर ने योग दिवस कार्यक्रम में सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। कार्यालय अध्यक्षों को अपने कार्यालय के कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। सभी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों व कोचिंग संस्थाओं के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। परिवहन विभाग को योग करने आने वालों के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कल होगा सामूहिक योगाभ्यास

नोखा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को सुबह 7बजे से बाबा छोटूनाथ स्कूल में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम होगा। इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को नगर पालिका में बैठक हुई। तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा ने नोडल अधिकारी राजेंद्र सोनी व ईओ राजूराम चौधरी से अत तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक में पतजंलि योग पीठ हरिद्वार इकाई नोखा के प्रभारी निर्मल भूरा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पतजंलि योग समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने आयुर्वेद विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार भगत सिंह कॉलोनी में पांच दिन अभ्याश शिविर लगाया गया और बाबा छोटूनाथ स्कूल में शिविर चल रहा है। योग दिवस को सभी योग शिक्षक मौजूद रहेंगे। इस दौरान योग दिवस बैनर का विमोचन किया गया। बैठक में महावीर इंटरनेशनल केंद्र नोखा के चेयरमैन राजेंद्र सिंह, प्राचार्य ओपी पूनिया व राजेंद्र सिंह, योग प्रचारक चंपालाल हरिओम, योग शिक्षक रतन लाल मोदी, ब्रजगोपाल खत्री, हरिकिशन शर्मा, नथमल छींपा सहित अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
पांचू. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेद विभाग व स्थानीय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम रखा गया है। आयुर्वेद विभाग के नॉडल अधिकारी रामचंद्र जांगू ने जानकारी दी कि कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में योगाभ्यास करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पांचू प्रधान मुन्नीदेवी गोरछिया मुख्य अतिथि होगी व पांचू पंचायत समिति विकास अधिकारी संपत गोदारा विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

Home / Bikaner / International Yoga Day 2019- बीकानेर में योग दिवस पर पब्लिक पार्क में बनेंगे 25 मंच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो