scriptराजस्थान को मिले पूरा सिंचाई पानी | Jal Shakti Mantralaya meeting in delhi | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान को मिले पूरा सिंचाई पानी

नहरी क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत की उम्मीद

बीकानेरDec 14, 2019 / 11:20 am

Atul Acharya

राजस्थान को मिले पूरा सिंचाई पानी

राजस्थान को मिले पूरा सिंचाई पानी

बीकानेर. प्रदेश में नहरी पानी को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में बीकानेर सहित राजस्थान के कई भाजपा विधायक, सांसदों के साथ ही किसान प्रतिनिधि शामिल हुए। बीबीएमबी के चेयरमैन और केंद्रीय जल आयोग के चैयरमेन भी बैठक में मौजूद रहे। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के आग्रह पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के रेगुलेशन चेंज होने से फसलों पर मंडराते संकट को दूर करने का मुद्दा उठाया।

जलशक्ति मंत्रालय के केंद्रीय सचिव यूपी सिंह भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के चेयरमैन मौजूद रहे। वहीं बीकानेर से केन्द्रीय मंत्री व सांसद अर्जुनराम मेघवाल श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, रामप्रताप कासनियां धर्मेंद्र मोची, गुरदीप साहपीनी, संतोष बावरी बलवीर लूथरा, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत, सहीराम दुसाद, हनुमानगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, किसान नेता नरेन्द्र आर्य, विनोद धारणियां, कैलाश जाजड़ा, शम्भूसिंह राठौड़, दिलीप जलंधरा, भंवरलाल जांगिड़, मदनदास स्वामी, थानसिंह भाटी भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो