scriptकरणी आवास योजना: 14 जरूरतमंदों के पक्के मकान सुपुर्द | karni aawas yojna in bikaner | Patrika News
बीकानेर

करणी आवास योजना: 14 जरूरतमंदों के पक्के मकान सुपुर्द

किया फोल्डर का विमोचन

बीकानेरJan 16, 2019 / 12:42 pm

dinesh kumar swami

karni aawas yojna in bikaner

करणी आवास योजना: 14 जरूरतमंदों के पक्के मकान सुपुर्द

देशनोक. करणी आवास योजना के स्वर्ण जयंती के तहत मंगलवार को आवास योजना द्वारा कस्बे के 14 जनों को पक्के आवास सुपुर्द कर एक अनूठा अविस्मरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। योजना के संचालक सीए अशोक कुमार मूंधड़ा ने बताया की देशनोक कस्बे में जरूरतमंदों को कार्यक्रमों के तहत आवास दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 5 माह 10 दिन में समिति द्वारा 62 आवास जरूरतमंदों को सुपुर्द किए जा चुके हैं। इस दौरान मंगलवार को मकर संक्रांति के पावन उपलक्ष में देशनोक कस्बे में एक साथ 14 जरूरतमंदो को आवास सुपुर्द किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 24 आवास के कार्य चल रहे हैं। कार्यक्रम में मन्त्रोचार सहित 13 पंडित तथा यजमानो द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर सांवल दान चारण देशनोक दरबार में स्वरचित कविता प्रस्तुत की। मूंधड़ा द्वारा आवास संबंधी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। सवाई सिंह चारण द्वारा समिति द्वारा बनाए जाने वाले आवास के नियमों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में दानदाताओं द्वारा आवास पाने वालों को तकिया, गद्दी, कंबल, करणी माता का फोटो व राशन सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर करणी आवास योजना के फोल्डर भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर गोपी किशन उपाध्याय, गिरीश हिंदुस्तानी, सवाई सिंह चारण, जगदीश प्रसाद उपाध्याय, नारायण मुंधड़ा, मोहम्मद मुस्तफा, कैलाश चंद्र उपाध्याय, कन्हैया लाल जोशी, मुरली राम शर्मा, संस्करण दान, आईदान कासट, गजानंद तापडिय़ा व लाभार्थी परिवार एवं मोहल्ले के लोग शामिल हुए।
इनको मिले आवास
गंगाराम सांसी, रावण राम, नेमाराम सांसी, सुगना देवी सांसी, राजूराम सांसी, सरवन राम सांसी, फूसाराम सांसी, जेठाराम सांसी, सुखाराम सांसी, छोटू राम सांसी, जगदीश सांसी, कौशल्या देवी, शंकरलाल सांसी को आवास सुपुर्द किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो