scriptवार्ड साधने के लिए हुई बैठक में नहीं पहुंचे सभी भाजपाई पार्षद | Lok Sabha Elections 2019 | Patrika News
बीकानेर

वार्ड साधने के लिए हुई बैठक में नहीं पहुंचे सभी भाजपाई पार्षद

बीकानेर. लोकसभा चुनाव में वार्ड साधने के लिए भाजपा की ओर से मंगलवार को मेरा वार्ड रेकॉर्ड मतदान संकल्प बैठक आयोजित की गई।इसमें भाजपा के मौजूदा पार्षद और २०१५ में नगर निगम चुनाव में रहे भाजपा प्रत्याशियों को बुलाया गया था। हालांकि बैठक में सभी भाजपा पार्षद और प्रत्याशी नहीं पहुंचे। नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को रेकॉर्ड मतों से जिताने का संकल्प लिया गया।

बीकानेरMar 27, 2019 / 10:15 am

dinesh kumar swami

Lok Sabha Elections 2019

वार्ड साधने के लिए हुई बैठक में नहीं पहुंचे सभी भाजपाई पार्षद

बीकानेर. लोकसभा चुनाव में वार्ड साधने के लिए भाजपा की ओर से मंगलवार को मेरा वार्ड रेकॉर्ड मतदान संकल्प बैठक आयोजित की गई।इसमें भाजपा के मौजूदा पार्षद और २०१५ में नगर निगम चुनाव में रहे भाजपा प्रत्याशियों को बुलाया गया था। हालांकि बैठक में सभी भाजपा पार्षद और प्रत्याशी नहीं पहुंचे। नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल को रेकॉर्ड मतों से जिताने का संकल्प लिया गया।

बैठक में पार्षद सम्राट रंगा, शिव कुमार रंगा, लक्ष्मण महाराज, सोहनलाल प्रजापत, अखिलेश प्रताप सिंह, दीपेश भटनागर, विकास सिहाग, भवानी पारीक, दुलीचंद शर्मा, राजा सेवग, राजेन्द्र पंवार, विनोद धवल, कृष्ण कंवर शेखावत, रामचन्द्र सोनी, सुरेश बेरवा, मालचंद इणीखिया, झमन लाल गजरा, दिनेश उपाध्याय, प्रेम रतन जोशी, दाऊलाल सेवग, पार्षद प्रत्याशी हनुमान नाई, कैलाश बापेउ, रमेश सैनी, राजेश पंडित, नरेश नायक ने बूथ प्रबंधन के सुझाव दिए।बैठक में भाजपा के निर्वाचित पार्षदों और प्रत्याशियों को बुलाया गया था।
नगर निगम में महापौर के विरोधी खेमे के माने जाने वाले कुछ पार्षद बैठक में नहीं पहुंचे। बैठक में नंदकिशोर सोलंकी, सहीराम दुसाद, विजेंद्र पूनिया, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, बंशीलाल तंवर, दाऊलाल हर्ष, मोहन सुराणा, पाबुदान सिंह राठौड़, ओम राजपुरोहित, मोतीलाल हर्ष, प्रभारी बंशीलाल तंवर, अशोक प्रजापत, अरुण जैन भी शामिल हुए।

Home / Bikaner / वार्ड साधने के लिए हुई बैठक में नहीं पहुंचे सभी भाजपाई पार्षद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो