scriptराजस्थान में सोलर बिजनेस ग्रोथ की भरपूर संभावना | lot of potential for solar business growth in business talk-2020 | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान में सोलर बिजनेस ग्रोथ की भरपूर संभावना

business talk-2020: मोटिवेशन स्पीकर सिमरप्रीत सिंह ने बिजनेस टॉक-2020 में बिजनेस बढ़ाने के टिप्स दिए। प्रदूषण रहित और कभी भी समाप्त नहीं होने वाली ऊर्जा सोलर (solar energy) है। देश की 130 करोड़ की आबादी में से आज भी 30 करोड़ लोगों के पास 24 घंटे बिजली नहीं है।

बीकानेरJan 23, 2020 / 01:49 pm

dinesh kumar swami

राजस्थान में सोलर बिजनेस ग्रोथ की भरपूर संभावना

राजस्थान में सोलर बिजनेस ग्रोथ की भरपूर संभावना

बीकानेर. राजस्थान में बिजनेस ग्रोथ की भरपूर संभावना है। बीकानेर-जैसलमेर का इलाका सोलर हब के रूप में विकसित हो रहा है। यहां के कारोबार को प्रोत्साहन और बढ़ावा देने की आवश्यकता है। यह बात बुधवार को मोटिवेशन स्पीकर और हरटेक सोलर कम्पनी के फाउंडर सिमरप्रीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कही।
बिजनेस टॉक-2020 में सिमरप्रीत सिंह ने स्थानीय कारोबारियों को बिजनेस बढ़ाने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण रहित और कभी भी समाप्त नहीं होने वाली ऊर्जा सोलर है। देश की 130 करोड़ की आबादी में से आज भी 30 करोड़ लोगों के पास २४ घंटे बिजली नहीं है। सिमरप्रीत ने बताया कि उनकी कम्पनी हरटेक २ हजार मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट पर कर चुकी है।

फोकस, प्रोसेस और ब्रांड का मंत्र
उन्होंने कहा कि किसी भी बिजनेस को ऊंचाई पर ले जाने के लिए सबसे पहले पॉवर ऑफ फोकस की जरूरत होती है। जिस क्षेत्र से कारोबार जुड़ा है, उसके उच्चतम कारोबार को देखें और एक उत्पाद या सेवा पर काम करें। दुनिया की तीन बड़ी कम्पनियों के उदाहरण देते हुए सिमरप्रीत ने कहा कि उन्होंने जो बिजनेस शुरू किया, उसका और विस्तार करने में जुटे रहे। खूब पैसा होने के बाद भी किसी दूसरा बिजनेस शुरू नहीं किया। इसे ही पॉवर ऑफ फोकस की हद कहते हैं। सिमरप्रीत ने दूसरा मंत्र ‘पॉवर ऑफ प्रोसेसÓ का दिया। प्रोसेस और स्केल में फर्क समझाते हुए कहा कि स्टैन्र्ड प्रोसेस को विकसित करें। तीसरा मंत्र पॉवर ऑफ
ब्रांड का दिया। ब्रांड को बड़ा बनाने के लिए उत्पाद की जगह अपने उद्देश्य पर फोकस करें। उन्होंने बताया कि बिजनेस करते समय यह देखें कि किस समस्या का समाधान कर रहे हैं। फिर बिजनेस और फायदा अपने आप आ जाएगा। लीडर्स का काम नए लीडर तैयार करना है, फॉलोअर्स बनाना नहीं। इस सोच के साथ काम करें।
घर-घर सोलर रूफ पैनल हो : दीपक अग्रवाल


बीकाजी ग्रुप के दीपक अग्रवाल ने कहा कि घर-घर पर सोलर रूफ पैनल हों। आम जनता को फायदा मिले। आने वाले समय में देश में इलेक्ट्रोनिक्स गाडि़यां आएंगी। इनके लिए चार्जिंग प्वाइंट, इलेक्ट्रोनिक्स चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे। मोटीवेशनल स्पीकर सिमरप्रीत सिंह ‘फोब्र्स ३० अंडर ३०Ó चुने गए हैं।
राजस्थान में सोलर बिजनेस ग्रोथ की भरपूर संभावना
फोकस, प्रोसेस और ब्रांड का मंत्र
उन्होंने कहा कि किसी भी बिजनेस को ऊंचाई पर ले जाने के लिए सबसे पहले पॉवर ऑफ फोकस की जरूरत होती है। जिस क्षेत्र से कारोबार जुड़ा है, उसके उच्चतम कारोबार को देखें और एक उत्पाद या सेवा पर काम करें। दुनिया की तीन बड़ी कम्पनियों के उदाहरण देते हुए सिमरप्रीत ने कहा कि उन्होंने जो बिजनेस शुरू किया, उसका और विस्तार करने में जुटे रहे। खूब पैसा होने के बाद भी किसी दूसरा बिजनेस शुरू नहीं किया। इसे ही पॉवर ऑफ फोकस की हद कहते हैं। सिमरप्रीत ने दूसरा मंत्र ‘पॉवर ऑफ प्रोसेसÓ का दिया। प्रोसेस और स्केल में फर्क समझाते हुए कहा कि स्टैन्र्ड प्रोसेस को विकसित करें। तीसरा मंत्र पॉवर ऑफ
ब्रांड का दिया। ब्रांड को बड़ा बनाने के लिए उत्पाद की जगह अपने उद्देश्य पर फोकस करें। उन्होंने बताया कि बिजनेस करते समय यह देखें कि किस समस्या का समाधान कर रहे हैं। फिर बिजनेस और फायदा अपने आप आ जाएगा। लीडर्स का काम नए लीडर तैयार करना है, फॉलोअर्स बनाना नहीं। इस सोच के साथ काम करें।

Home / Bikaner / राजस्थान में सोलर बिजनेस ग्रोथ की भरपूर संभावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो