22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी नौकरी : Maharaja Ganga Singh University में प्रोफेसर पदों के लिए एक और मौका, अब इस तिथि तक करें अप्लाई

Maharaja Ganga Singh University Recruitment 2024 : महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 15 मार्च (रात 11.59 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि 22 मार्च है।

2 min read
Google source verification
teaching.jpg

Maharaja Ganga Singh University Recruitment 2024 : महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 15 मार्च (रात 11.59 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि 22 मार्च है। इससे पहले, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च, जबकि ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च थी।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mgsubikaneræ÷.ac.in के माध्यम से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान 60 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के क्रमश: 11, 22 और 27 पद हैं। आवेदन भूगोल, अंग्रेजी, इतिहास, विधि सहित विभिन्न विषयों के लिए मांगे गए हैं।

Maharaja Ganga Singh University Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क
-अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस वर्ग : 1500 रुपए

-पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर)/एमबीसी(नॉन-क्रीमी लेयर) : 1000 रुपए

-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग : 500 रुपए

वेतन मान
-प्रोफेसर : लेवल 14

-एसोसिएट प्रोफेसर : लेवल 13 ए

-सहायक प्रोफेसर : लेवल 10

शैक्षणिक योग्यता
-असिस्टेंट प्रोफेसर
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषयों में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) या समकक्ष परीक्षा (स्लेट/सेट) उत्तीर्ण कर रखी हो। पीएचडी डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं।

-एसोसिएट प्रोफेसर
संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। कम से कम असिस्टेंअ प्रोफेसर के रूप में 8 साल पढ़ाने का भी अनुभव होना चाहिए।

-प्रोफेसर
संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। यूनिवर्सिटी/कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कम से कम 10 साल पढ़ाने का कार्य अनुभव होना चाहिए।

नोट : शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

ऐसे करें अप्लाई
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 15 मार्च (रात 11.59 बजे) तक यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mgsubikaneræ÷.ac.in पर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी सभी जरूरी दस्तावेज के साथ 22 मार्च (शाम 5 बजे) तक इस पते पर भेज दें : “The Registrar, Maharaja Ganga Singh University, N.H. 11, Jaisalmer Road, Bikaner-334004. लिफाफे पर “Application for the post of ________________________________’’ भी लिखना होगा।