18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

No video available

अक्षय कुमार व हुमा कुरैशी ने किए ब्रह्मा मंदिर दर्शन

अक्षय ने जगतपिता की आरती उतारी, प्रशंसकों का किया अभिवादन

Google source verification

पुष्कर (अजमेर). अजमेर में जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शूटिंग करने आए अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार रात ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए एवं आरती उतारी। उनके साथ अभिनेत्री हुमा कुरैशी व दिल्ली से आए अन्य लोग भी थे। अक्षय कुमार के आने की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में प्रशंसकों की भीड़ एकत्र हो गई। सुरक्षा गार्ड के साथ मुंह पर मास्क लगाए वे सीधे गर्भगृह पहुंचे तथा ब्रह्मा गायत्री की आरती उतारी। पुजारी ने उनका शॉल ओढाकर सम्मान किया, वहीं पुरोहित अजय पाराशर ने पुष्पगुच्छ व माला देकर स्वागत किया। मंदिर दर्शन कर नीचे उतरते समय उन्होंने मास्क हटाकर दर्शकों को अभिवादन भी किया।

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने की दरगाह जियारत

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने रविवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत की। उन्होंने मजार शरीफ पर चादर और फूल पेश कर दुआ मांगी। हुमा अजमेर में जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग करने पहुंची हैं। उन्होंने शाम को ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत की। उन्होंने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बांधा। खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने उन्हें जियारत कराई। उल्लेखनीय है कि उनसे पूर्व फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार व अरशद वारसी पर भी फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए जा चुके हैं।