scriptकुआं खोदते समय मिट्टी धंसी, युवक दबा, दो घंटे की मशक्कत से बचाया | Mud sunk while digging well, young man pressed | Patrika News
बीकानेर

कुआं खोदते समय मिट्टी धंसी, युवक दबा, दो घंटे की मशक्कत से बचाया

कांकड़वाला गांव की घटना

बीकानेरJul 09, 2020 / 05:40 pm

Jai Prakash Gahlot

कुआं खोदते समय मिट्टी धंसी, युवक दबा, दो घंटे की मशक्कत से बचाया

कुआं खोदते समय मिट्टी धंसी, युवक दबा, दो घंटे की मशक्कत से बचाया

बीकानेर। कांकड़वाला गांव में गुरुवार को कुंड खोदते समय मिट्टी धंसने से एक युवक दब गया। करीब दो घंटे तक वह मिट्टी में दबा रहा। बाद में उसे ग्रामीणों, पुलिस व टाइगर फोर्स के सदस्यों ने मशक्कत से निकाला। युवक को १०८ एम्बुलेंस से लूणकरनसर अस्पताल भिजवाया।

कांकड़वाला गांव में गुरुवार सुबह ११ बजे भवानी सिंह पुत्र हुकुमसिंह अपने घर में पानी संग्रहण के लिए कुंड बनाने गड्ढ़ा खोद रहा था तभी अचानक मिट्टी धंस गई। हादसे के बाद वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद लूणकरणसर सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़ एवं टाइगर फोर्स के सदस्य निजी एम्बुलेंस के साथ वहां पहुंचे। पुलिस व ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। एम्बुलेंस के जनरल ड्यूटी असिस्टेंट मोहम्मद याकूब ने प्राथमिक उपचार किया। युवक को एम्बुलेंस से लूणकरनसर के सीएचसी भेजा गया।
इस अवसर पर टाइगर फोर्स अध्यक्ष महिपाल लाखाऊ, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भूरसिंह बीका, पटवारी विशाल डेलू, जीवरक्षा अध्यक्ष प्रेम बिश्नोई, सवाईसिंह, एम्बुलेंस चालक प्रभुनाथ आदि उपस्थित थे।

Home / Bikaner / कुआं खोदते समय मिट्टी धंसी, युवक दबा, दो घंटे की मशक्कत से बचाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो