टूटेगा चार दशक पुराना वैलोड्रम, बनेगा मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
बीकानेरPublished: Dec 24, 2021 06:42:44 pm
छह साल पहले ही वैलोड्रम जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत हुए थे ५० लाख
तीन साल पहले खुली है साइकिल एकेडमी, लेकिन अब तक किराए पर
बीकानेर के ८५ लड़के-लड़कियां साइक्लिंग में इंटरनेशनल में जीत चुके हैं मेडल


टूटेगा चार दशक पुराना वैलोड्रम, बनेगा मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
दिनेश कुमार स्वामी बीकानेर. साइक्लिंग के बलबूते राजस्थान की देश-दुनिया में पहचान कायम करने वाले बीकानेर में चार दशक पुराना साइकिल वैलोड्रम अब इतिहास बनकर रह जाएगा। इस वैलोड्रम पर साइकिल दौड़ाकर ८५ लड़के-लड़कियां इंटरनेशनल स्तर पर मेडल जीत चुके हैं। साल २०१५ में वसुंधरा सरकार के समय साइकिल वैलोड्रम निर्माण के लिए ५० लाख रुपए स्वीकृत कर जिला प्रशासन को भेजे गए। परन्तु छह साल में साइकिल वैलोड्रम के निर्माण में किसी ने रुचि नहीं दिखाई। अब डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में जीर्णशीर्ण हालात में पड़े साइकिल वैलोड्रम को तोड़कर नया मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने की तैयारी है। इसके बाद तो नया वैलोड्रम बनाने का मुद्दा ही समाप्त हो जाएगा।