script‘किरोड़ी लाल तो भाजपा के ही थे, इधर-उधर के चक्कर में बाहर चले गए तो कोई क्या कर सकता है’ | nand lal meena attacks on kirori lal meena | Patrika News
जयपुर

‘किरोड़ी लाल तो भाजपा के ही थे, इधर-उधर के चक्कर में बाहर चले गए तो कोई क्या कर सकता है’

नन्द लाल मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा के वापस भाजपा में आने के मामले में कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव आएंगे, वैसे-वैसे बहुत नेता भाजपा में आएंगे।

जयपुरJun 21, 2017 / 08:59 am

Santosh Trivedi

सरकार को अपने बोल से कई बार परेशान कर चुके जनजाति विकास मंत्री नन्द लाल मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा के वापस भाजपा में आने के मामले में कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव आएंगे, वैसे-वैसे बहुत नेता भाजपा में आएंगे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुनवाई के बाद मंगलवार को मीणा ने पत्रकारों से कहा कि किरोड़ी लाल तो भाजपा के ही थे। इधर-उधर के चक्कर में बाहर चले गए तो उसका तो कोई क्या कर सकता है। 
आदिवासी क्षेत्र में किरोड़ी लाल मीणा के जाने पर उन्होंने कहा कि वे तो पिछले चुनाव में भी गए थे, हेलीकॉप्टर से गए थे। क्या हुआ? फिर जाते हैं तो जाएं। विपक्ष की बोलती बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष की बात नहीं करें। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो