scriptएनएमएमएस परीक्षा परिणाम: बीकानेर का विकास जाट का वरियता सूची में दूसरा स्थान | NMMS test result: Vikas Jat of Bikaner ranks second in priority list | Patrika News
बीकानेर

एनएमएमएस परीक्षा परिणाम: बीकानेर का विकास जाट का वरियता सूची में दूसरा स्थान

मेधावी विद्यार्थियों को चार साल तक मिलेगी छात्रवृत्तिएनएमएमएस परीक्षा में चयनित हुए विद्यार्थियों को एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति का प्रावधानआठवीं कक्षा के थे विद्यार्थी

बीकानेरMay 31, 2020 / 08:39 pm

Ramesh Bissa

NMMS test result:

एनएमएमएस परीक्षा परिणाम: बीकानेर का विकास जाट का वरियता सूची में दूसरा स्थान

बीकानेर.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली की योजना के तहत राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर की ओर से आयोजित नेशनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा (एनएमएमएस) का परिणाम घोषित किया गया है। इसमें राज्य की सरकारी विद्यालयों के कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई थी। इसमें प्रदेश से कुल 38658 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से राज्य के निर्धारित कोटा अनुसार 5471 परीक्षार्थियों का वरियता सूची के आधार पर चयन किया गया, इसमें सामन्य वर्ग के 3940 और अनुसूचित जाति के 875 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 656 परीक्षार्थी चयनित हुए है। इन विद्यार्थियों को चार साल तक नियमानुसार प्रतिमाह एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
बाड़मेर की पूनम प्रथम, बीकानेर के विकास द्वितीय
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर की निदेशक प्रियंका जोधावत के अनुसार परीक्षा परिणाम की वरियता सूची में प्रदेश में बाड़मेर की छात्रा पूनम ने १८० में से सर्वाधिक 162 अंक प्राप्त किए, बीकानेर के खाजूवाला ब्लॉक के अल्लादीन का बेरा विद्यालय के विकास जाट ने 161 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिले के कुल 121 विद्यार्थियों का चयन इस परीक्षा से हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो