scriptरक्तदान से बढ़कर पुण्य नहीं:जीएम | NWREU GM Bikaner visit | Patrika News
बीकानेर

रक्तदान से बढ़कर पुण्य नहीं:जीएम

रेल कार्मिकों ने लगाया रक्तदान शिविर

बीकानेरMay 11, 2019 / 11:53 am

Ramesh Bissa

NWREU GM Bikaner visit

रक्तदान से बढ़कर पुण्य नहीं:जीएम

बीकानेर. नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन की ओर से शनिवार को रेलवे प्रेक्षागृह में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें बड़ी संख्या में यूनियन से जुड़े रेल कार्मिकों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक राजेश तिवारी ने कहा कि जीवन में रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्त की एक बूंद आदमी को जिन्दगी दे सकती है। तिवारी ने इसके लिए यूनियन के पदाधिकारियों की सराहना की। साथ ही भविष्य में कर्मचारियों की किसी भी तरह की समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर रहने की बात कही।
उन्होंने कहा कि रेलवे में संरक्षा से सबसे अहम है, इसके लिए रेलवे कार्मिकों की पूरी टीम सक्रियता के साथ भागीदारी निभा रही है। यही वजह है कि आज संरक्षा, सुरक्षा को लेकर रेलवे के आंकड़ों में सुधार हुआ है। शिविर में यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर, मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल व्यास, प्रताप सिंह सहित यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। रक्तदान शिविर के बाद जीएम ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में रेल अधिकारियों के साथ बैठक की।

Home / Bikaner / रक्तदान से बढ़कर पुण्य नहीं:जीएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो