script60 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन बैंक | Oxygen bank to be built at a cost of 60 lakhs | Patrika News
बीकानेर

60 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन बैंक

60 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन बैंक

बीकानेरJun 17, 2021 / 08:02 pm

Atul Acharya

60 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन बैंक

60 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन बैंक

श्रीडूंगरगढ़. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को ऑक्सीजन बैंक का शिलान्यास किया गया। गत दिनों कोरोना महामारी की दूसरी लहर से फैले संक्रमण के कारण ऑक्सीजन की कमी से बड़ी तादाद में लोग प्रभावित हुए थे और काफी संख्या में कोरोना मरीजों को जान भी गंवानी पड़ी। इसके स्थायी समाधान के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं चुन्नीलाल सोमानी परिवार की प्रेरणा एंव अथक प्रयास से यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इंलैण्ड सोमानी फाउंडेशन की ओर से मोहिनी देवी चुन्नीलाल सोमानी ऑक्सीजन बैंक का शिलान्यास हुआ। इस ऑक्सीजन बैंक के बनने से कस्बे में जनहितार्थ कार्यो के लिए सहायता मिलेगी और ऑक्सीजन संबंधित बीमारियों के मरीजों को परेशानी नहीं होगी। ऑक्सीजन बैंक दस दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ. एसके बिहानी, फाउंडेशन ट्रस्टी राधाकिशन सोमानी, चंदू देवी सोमानी, गौरव सोमानी, शिक्षाविद ताराचंद इंदौरिया, रमेश मूंधड़ा सहित कई लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सोमानी फाउंडेशन की ओर से पिछले दिनों सामाजिक सरोकारों के तहत ऑक्सिजन कंसंट्रेटर एवं दवाओं का वितरण भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था।

ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का कार्य शुरू

बागड़ी अस्पताल में १.४४ करोड़ की लागत से बनेगा प्लांट, प्लांट रूम, मैनिफोल्ड रूम और एचटी मीटर
रूम बनेंगे

नोखा. कस्बे के मंागीलाल बागड़ी राजकीय अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है। परिसर में पीछे की तरफ प्लांट के लिए कमरों का निर्माण कराया जा रहा है। इस प्लांट में एक प्लांट रूम, एक मैनिफोल्ड रूम और एचटी मीटर रूम बनाया जाएगा। अस्पताल प्रभारी डॉ. सुनील बोथरा ने बताया कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाने के लिए नींव खुदाई कराकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। कार्य का समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्य पर नजर रखी जा सके। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान द्वारा करीब १.४४ करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट ६०० एलपीएम क्षमता का होगा, जिसमें १०० बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति की जा सकेगी और प्रतिदिन १०० से अधिक सिलेंडर भी भरे जा सकेंगे। सरकार द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के मध्यनजर रखते हुए यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट तैयार करवाए जा रहे हैं। ताकि मरीजों के लिए आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके।

Home / Bikaner / 60 लाख की लागत से बनेगा ऑक्सीजन बैंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो