scriptVIDEO- पाई ओलम्पिक का आगाज | patrika pie school olympic 2019 in bikaner | Patrika News
बीकानेर

VIDEO- पाई ओलम्पिक का आगाज

pie olympic- सार्दुल स्पोट्र्स स्कूल में हुआ मार्चपास्ट
 

बीकानेरNov 22, 2019 / 11:41 am

Atul Acharya

patrika pie school olympic 2019 in bikaner

पाई ओलम्पिक का आगाज

बीकानेर. राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एज्यूकेशन की ओर से विद्यार्थियों के लिए खेल कौशल को दिखाने पाई ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ शुक्रवार को सुबह सार्दुल स्पोट्र्स स्कूल में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला थे। अध्यक्षता संवित सोमगिरि महाराज ने की।
इससे पहले गुरुवार को सुबह सेठ तोलाराम बाफना स्कूल में पाई ओलम्पिक की मशाल जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने प्रज्वलित की। पाई ओलम्पिक की मशाल खारा स्थित आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में निदेशक प्रमोद बजाज व फैकल्टी मेम्बर की उपस्थिति में प्रज्वलित की गई।
यह है खेलों का विवरण

22 नवंबर : सार्दुल स्पोट्र्स स्कूल में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, कुश्ती, तीरंदाजी, वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी।

23 नवंबर : बाफना स्कूल में टेबल टेनिस (दोपहर 12 बजे), शतरंज, बैडमिंटन (सुबह 8 बजे), डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में बैडमिंटन, सार्दुल स्पोट्र्स स्कूल में जिम्नास्टिक, रस्साकस्सी प्रतियोगिता होगी।
24 नवंबर : डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में ताइक्वांडो, सादुलगंज स्केटिंग रिंग में स्केटिंग, विद्या विहार स्कूल में कराटे, रेलवे तरणताल पर तैराकी, महिला मंडल स्कूल में कूडो मार्शल आर्ट, संवित सोमगिरि शूटिंग संस्थान में शूटिंग स्पर्धा होगी।

Home / Bikaner / VIDEO- पाई ओलम्पिक का आगाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो