scriptआमजन के पास आ रहे संदिग्ध नंबरों से फोन कॉल, मांगी जा रही सेना से जुड़ी जानकारी, जाने क्या है पूरा मामला | Phone calls from suspected numbers coming to the public | Patrika News
बीकानेर

आमजन के पास आ रहे संदिग्ध नंबरों से फोन कॉल, मांगी जा रही सेना से जुड़ी जानकारी, जाने क्या है पूरा मामला

जनप्रतिनिधियों व आमजन के पास संदिग्ध नम्बरों से फोन आने व सेना की हलचल की जानकारी मांगने के मामले सामने आए है।

बीकानेरJan 17, 2018 / 12:30 pm

dinesh kumar swami

so cal directly to the officers

so cal directly to the officers

महाजन. एशिया की सबसे बड़ी महाजन फील्ड फायरिंंग रेंज के कारण सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस अंचल मेें जनप्रतिनिधियों व आमजन के पास संदिग्ध नम्बरों से फोन आने व सेना की हलचल की जानकारी मांगने के मामले सामने आए है। इस तरह की शिकायत पुलिस थाना में भी पहुंची है।
महाजन सहित गुसाईणां, बालादेसर, चकजोड़, नया खानीसर, रामसरा, फूलेजी आदि गांवों में ग्रामीणों व अन्य जनप्रतिनिधियों के पास बार-बार संंदिग्ध नम्बरों से फोन आ रहे है। फोनकर्ता क्षेत्र में सेना की गतिविधियों व सेना का जमावड़ा सहित अन्य जानकारी पूछते है। महाजन सरपंच प्र्रतिनिधि सद्धाम हुसैन केे पास भी +44604381 नम्बर से दो-तीन बार एेसे फोन कॉल आ चुके है। हर बार सेना के मूवमेंट की जानकारी चाही गई।
इससेे पूर्व भी इस क्षेत्र में कई अन्य जनप्रतिनिधियों के पास ऐसे ही फोन आ चुके है। जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी गई है। महाजन में थाने में जिला पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा की ओर से ली गई सीएलजी की बैठक में भी सदस्यों ने यह मामला उठाया था। २६ जनवरी क नजदीक एेसे फोन आने से सेना और पुलिस दोनों गंभीरता से ले रही है।
पुलिस ने गुमशुदा बालक को परिजनों को सौंपा
देशनोक. मोबाइल हाईवे पुलिस ने एक गुमशुदा बालक की खोजबीन कर उसे परिजनों को सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार सुमित जाखड़ मंगलवार को कृष्णा पब्लिक स्कूल उदयरामसर से गुम हो गया था। इसकी रिपोर्ट परिजनों ने गंगाशहर पुलिस थाने में दी।
वाट्सएप द्वारा सूचना मिलने पर उसको हाईवे पुलिस नोखा द्वारा गश्त के दौरान देशनोक रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर जाता हुआ देखा तो उसे रोका तथा नाश्ता करवाकर पूछताछ की। नाम पता पूछने पर अपना नाम सुमित जाखड़ बताया। वह स्कूल पोशाक में था। उसे देशनोक थाना ले जाकर परिजनों को सूचित किया व परिजनों के पहुंचने पर उसे सुपुर्द किया। इस मोबाइल टीम में हैड कांस्टेबल कैलाशसिंह, निहाल विश्नोई, प्रीतम देपावत, प्रहलाद मेघवाल आदि शामिल थे।

Home / Bikaner / आमजन के पास आ रहे संदिग्ध नंबरों से फोन कॉल, मांगी जा रही सेना से जुड़ी जानकारी, जाने क्या है पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो