scriptपाई ओलंपिक का होगा भव्य शुभारम्भ, 80 से अधिक स्कूलों के बच्चे लेंगे भाग | Patrika News
बीकानेर

पाई ओलंपिक का होगा भव्य शुभारम्भ, 80 से अधिक स्कूलों के बच्चे लेंगे भाग

डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में स्कूलों के हजारों विद्यार्थी एक साथ विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाने के लिए शामिल होंगे।

बीकानेरNov 25, 2017 / 08:43 am

dinesh kumar swami

Pie School Olympics

पाई स्कूल ओलंपिक

बीकानेर . खेलों की नगरी बीकानेर में 25 नवम्बर की सुबह खेलों के लिए यादगार होगी, जब डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में स्कूलों के हजारों विद्यार्थी एक साथ विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाने के लिए शामिल होंगे। पांच दिन तक चलने वाले इस महाखेल उत्सव में 12 खेल शामिल किए गए हैं। शुभारम्भ सुबह 8:30 बजे 80 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों की उपस्थिति में होगा।
शुक्रवार को मैदान पर कार्यों को अंतिम रूप दिया गया। शहर में दौड़, कबड्डी, फुटबॉल व बास्केटबॉल के प्रतिभागी विद्यार्थियों का जोश, दमखम परखने के लिए पांच दिवसीय खेल स्पद्र्धा का आयोजन होगा। इसमें हिन्दुस्तान जिंक और पत्रिका इन एजूकेशन (पाई) की संयुक्त मेजबानी में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सार्दुल स्पोट्र्स ग्राउण्ड पर खेल प्रतिभा दिखाएंगे।
आयोजन के प्रायोजक के रूप में आरएसवी गु्रप बीकानेर अपनी भूमिका निभाएगा। सहप्रायोजक इनसाइट एजूकेशन होगी। एनडी मॉडर्न स्कूल व कम्प्यूटर एजूकेशन डॉट कॉम (सीईसी) सहयोगी होंगे। उद्घाटन अवसर पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थी अपनी स्कूल ड्रेस में स्कूल के ध्वज व बैनर के साथ मार्चपास्ट में शामिल होंगे। साथ ही सभी विद्यालयों के प्राचार्य व प्रबंधक भी समारोह की गरिमा को बढ़ाएंगे।
पहले दिन से ही शुरू होंगी प्रतियोगिताएं
ओलंपिक में शामिल विद्यार्थियों को किस मैदान पर किस सामय प्रतियोगिता में भाग लेना है, इसकी पूरी जानकारी उद्घाटन अवसर पर दी जाएगी। इसमें टाई के बारे में भी बताया जाएगा कि किसका मैच किसके साथ किस मैदान पर खेला जाएगा।
पहले दिन डॉ. करणीसिंह स्टेडियम व सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल ग्राउण्ड में स्पर्धाएं शुरू होंगी। वहीं सादुलगंज स्थित ए सेक्टर पार्क में रविवार को स्केटिंग प्रतियोगिता शुरू होगी। टेबल टेनिस व बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं डॉ. करणीङ्क्षसह इण्डोर हॉल में खेली जाएंगी।
ये खेल शामिल
प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स (100, 200, 400, 800 मीटर, चार गुणा 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, शॉटपुट व जैवेलियन थ्रो) के अलावा बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, स्केटिंग, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, खो-खो, शतरंज, तीरंदाजी, शूटिंग, जूडो, कुडो और रस्साकस्सी जैसे खेल शामिल किए जाएंगे।
यहां खेले जाएंगे ओलम्पिक के मैच
डॉ. करणीसिंह स्टेडियम, सार्दुल स्पोट्र्स स्कूल, डॉ. करणीसिंह इंडोर स्टेडियम, सार्दुल गंज स्थित ए सेक्टर पार्क स्केटिंग ग्राउंड।

इनमें मिलेगी ट्रॉफी
सर्वाधिक प्रतिनिधित्व के लिए
सबसे अधिक मैच जीतने पर
सुपर स्कूल ट्रॉफी
(पाई स्कूल ओलम्पिक ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर)

Home / Bikaner / पाई ओलंपिक का होगा भव्य शुभारम्भ, 80 से अधिक स्कूलों के बच्चे लेंगे भाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो