scriptप्लाज्मा थैरेपी भी नहीं बचा पाई जान | Plasma therapy also did not save my life | Patrika News
बीकानेर

प्लाज्मा थैरेपी भी नहीं बचा पाई जान

एक दिन में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतजिले में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा २२२७ पहुंचा

बीकानेरAug 05, 2020 / 04:38 pm

Jai Prakash Gahlot

प्लाज्मा थैरेपी भी नहीं बचा पाई जान

प्लाज्मा थैरेपी भी नहीं बचा पाई जान

बीकानेर। कोरोना से मौतों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दो घंटे के अंतराल में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। कोरोना से बीकानेर में मल्टी प्लेक्स सिनेमा का तोहफा देने वाले प्रमुख व्यवसासी का भी दम टूट गया।
सबसे बड़ी चिंता की बात है कि एसपी मेडिकल कॉलेज में टेसिलिजूमैब, रेमडेसिविर दवा के साथ-साथ प्लाज्मा थैरेपी जैसे उच्च स्तर का उपचार देने के बावजूद मरीजों की मौत होना सबसे बड़ी चिंता है। इन तीन मरीजों की मौत के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 5३ पहुंच गया है। वहीं दिन में २६ नए संक्रमित सामने आए। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या २२२७ हो गई है।

एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. एलए गौरी ने बताया कि फड़बाजार निवासी रमेश (50) पुत्र देवीलाल को 30 जुलाई को डी वार्ड में भर्ती कराया गया। 31 जुलाई को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसी दिन उसे सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर में आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। मंगलवार सुबह आठ बजे उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार पूगल रोड विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी मनोज (48) पुत्र सीताराम जोशी को 27 जुलाई को डी वार्ड में भर्ती कराया गया। 29 जुलाई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसी दिन उसे सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। इस मरीज की भी मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे मौत हो गई। बड़ा बाजार ओसवाल सिंगियों का चौक निवासी कमल सिपानी (६३) पुत्र हनुमानदास को ३१ जुलाई को डी वार्ड में भर्ती कराया। उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर श्फ्टि किया गया। मंगलवार सुबह दस बजे उसकी मौत हो गई। वहीं दोपहर में ५८ वर्षीय अब्दुल सत्तार को परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर आए, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी कोरोना जांच कराई जो देररात को पॉजिटिव आई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार को २६ नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें बीएसफ का जवान भी शामिल हैं। बढ़ते मरीज चिंता की बात है लेकिन आमजन घबराएं नहीं। अब सैम्पलिंग बढ़ाई और टारगेट सैम्पलिंग करने से मरीज ज्यादा सामने आ रहे हैं। शहर में दो मोबाइल वैन, सभी यूपीएचसी, सैटेलाइट अस्पताल, गंगाशहर सीएचसी एवं पीबीएम नियमित जांच की जा रही है। शहर में दो मोबाइन वैन हाईरिस्क गु्रप वालों की सैम्पलिंग कर रही है।

Home / Bikaner / प्लाज्मा थैरेपी भी नहीं बचा पाई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो