scriptएसआई से सीआइ बने अधिकारियों का जिलों में पदस्थापन | Posting of SI to CII officers in districts | Patrika News
बीकानेर

एसआई से सीआइ बने अधिकारियों का जिलों में पदस्थापन

उपनिरीक्षक से पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए ११ अधिकारियों को जिलों में पदस्थापित किया गया है।

बीकानेरJul 29, 2020 / 02:19 pm

Jai Prakash Gahlot

एसआई से सीआइ बने अधिकारियों का जिलों में पदस्थापन

एसआई से सीआइ बने अधिकारियों का जिलों में पदस्थापन

एसआई से सीआइ बने अधिकारियों का जिलों में पदस्थापन
बीकानेर। उपनिरीक्षक से पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए ११ अधिकारियों को जिलों में पदस्थापित किया गया है। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए। आदेश में अनिल कुमार को हनुमानगढ़, महेश कुमार शीला को बीकानेर, इकबालसिंह को बीकानेर (नॉनफील्ड), मोनिका को हनुमानगढ़, कविता को हनुमानगढ़, सुमन जयपाल को बीकानेर, धर्मपालसिंह को चूरू, भूपसिंह को हनुमानगढ़, सतीश कुमार को चूरू, गणेश कुमार व रामप्रताप को श्रीगंगानगर पदस्थापित किया गया है।
दुष्कर्म का आरोप, पति व पुत्र को पीटा :- छतरगढ़। महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसके पति व पुत्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। परिवादिया ने बताया कि २० जुलाई को वह घर पर अकेली थी और वह गोबर उपले लेने गई तब आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने अपने पति व बेटे को घर आने पर आपबीती बताई। इस पर वह दोनों उलाहना देने गए तो उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने इस संबंध में कार्रवाई करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वहीं एक अन्य मामला जासर पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। पीडि़ता ने बताया कि उसके पति बाहर गए हुए थे। तब आरोपी आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Home / Bikaner / एसआई से सीआइ बने अधिकारियों का जिलों में पदस्थापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो