scriptआज आधे शहर में घंटों रहेगी बिजली बंद, जानिए क्या है कारण | power cut in half of the city | Patrika News

आज आधे शहर में घंटों रहेगी बिजली बंद, जानिए क्या है कारण

locationबीकानेरPublished: Aug 02, 2018 07:47:58 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

आज आधे शहर में घंटों रहेगी बिजली बंद, जानिए क्या है कारण

बीकानेर. राज्य राज्य विद्युत प्रसारण निगम पूगल रोड १३२ केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए गुरुवार को सुबह ८ से ११ बजे तक सोनगिरी कुआं, पारीक चौक, डागा चौक, पाबू बारी के अंदर, सेटेलाइट हास्पिटल, जस्सूसर गेट अंदर व बाहर, सीताराम गेट के बाद, विश्वकर्मा गेट के बाहर, नैनों का मोहल्ला, चूना भट्टा, कालू मोदी बाड़े के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चौखूंटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, मघाराम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हास्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैंड, पंडित धर्मकांटा, प्रताप बस्ती, ट्यूबवैल नं.५, पारीक चौक में बिजली बंद रहेगी ।
वहीं कसाइयों की बारी, बिन्नाणी चौक, दाउजी मंदिर रोड, चूनगरों का मोहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, जगमन कुआं, प्रताप माल के पीछे, कसाई बारी, मीट मार्केट, सरकारी अस्पताल, एमपी कॉलोनी सेक्टर एक से १७, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, भीम नगर, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, काजरी फॉर्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, छत्ता फैक्ट्री, करणी इंडस्ट्रीयल एरिया, कानासर गांव, बीकाजी इंडस्ट्रीज, रंगोली फैक्ट्री, आरसीडीएफ फैक्ट्री, काजरी सरकारी, सुदर्शना नगर, सांई बाबा मंदिर, पंचशती सर्किल, वीर दुर्गादास सर्किल, राजपूत हास्टल, बीएसएनएल ऑफिस, सदर थाना, माजीसा बास, नवन सागर आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।
138 लाख रुपए ऋण की अभिशंसा

बीकानेर. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त कुल 40 आवेदन पत्रों के निर्णयार्थ जिला कलक्टर डॉ. एन के गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया । जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आर के सेठिया ने बताया कि कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से जिला उद्योग केन्द्र को प्राप्त 73.50 लाख ऋण राशि के 15 आवेदन-पत्रों व राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को प्राप्त 64.50 लाख के ऋण राशि के 17 आवेदन पत्रों का चयन करते हुए कुल 32 आवेदन पत्रों पर 138 लाख रुपए की ऋण राशि की अभिशंषा की गई। आठ आवेदन-पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो