scriptबीकानेर मंडल : रेलवे ने बेटिकट यात्रियों पर कसा शिकंजा | railway caught without ticket passengers | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर मंडल : रेलवे ने बेटिकट यात्रियों पर कसा शिकंजा

उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की टीम ने मई में 19 हजार 177 मामले पकड़े

बीकानेरJun 17, 2019 / 04:47 pm

Jitendra

railway caught without ticket passengers

बीकानेर मंडल : रेलवे ने बेटिकट यात्रियों पर कसा शिकंजा

बीकानेर. बिना टिकट ट्रेन में सफर करना भारी पड़ रहा है। साथ ही बिना बुक कराए सामान ले जाने वालों के खिलाफ भी रेलवे द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने एेसे लोगों पर शिकंजा कसते हुए मई में 1 लाख 93 हजार से अधिक मामले पकड़कर 8करोड़ 5 लाख रुपए का राजस्व वसूला है। यह आय पिछले साल से 11.2प्रतिशत अधिक है।
उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की टीम ने मई में 19 हजार 177 मामले पकड़े थे, इसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना बुक कराए सामान ले जाने वाले, कचरा फैलाने वाले, धूम्रपान करने वाले शामिल है। इस कार्रवाई में रेलवे ने 73 लाख 19 हजार 10 रुपए का जुर्माना वसूला है। यह बीते साल से 15 .78 प्रतिशत ज्यादा है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार सीमित संसाधनों के बाद भी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम रही है। जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडलों चैकिंग अभियान जारी है।
छुट्टियों में ज्यादा भीड़

इन दिनों गर्मी की छुट्टियां होने के कारण लंबी दूरी की सभी ट्रेनों मंे जबर्दस्त भीड़ चल रही है। रेलवे के भरसक प्रयास के बाद भी लोग बेटिकट यात्रा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसको देखते हुए सभी ट्रेनों में रेलवे की वाणिज्य शाखा की टीमें सक्रिय हो गई है। भारी भरकम सामान लोग बिना बुक कराए ही ले जाते है, जांच के दौरान पकड़े जाते हैं, एेसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो