scriptआधा घंटे बरसे मेघ, किसानों के चेहरे खिले | rain in bikaner | Patrika News
बीकानेर

आधा घंटे बरसे मेघ, किसानों के चेहरे खिले

bikaner news- गांव सहित आस-पास के गांवों में गुरुवार को आधा घंटे तक मेघ बरसे। इससे मौसम सुहावना हो गया और आमजन को गर्मी से राहत मिली।

बीकानेरAug 29, 2019 / 08:40 pm

Atul Acharya

rain in bikaner

आधा घंटे बरसे मेघ, किसानों के चेहरे खिले

सूडसर. गांव सहित आस-पास के गांवों में गुरुवार को आधा घंटे तक मेघ बरसे। इससे मौसम सुहावना हो गया और आमजन को गर्मी से राहत मिली। इस दौरान बच्चों व युवाओं ने बारिश में नहाने का जमकर आनंद लिया। यहां शाम पांच बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो आधे घंटे तक चला। बारिश से गांव की गलियों में जलभराव होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हुई। वहीं मूंगफली की फसल के लिए बारिश फायदेमंद साबित होगी। इससे किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है।
जमकर बरसे बादल, किसानों के चेहरे खिले

नापासर. कस्बे सहित आस-पास के गांवों में गुरुवार शाम सवा पांच बजे बादलों ने बरसना शुरू किया तथा करीब सवा घण्टे तक तेज बारिश हुई। इससे उमस से बेहाल आमजन को राहत मिली। वहीं बारानी फसलों के लिए यह बारिश अमृत समान बरसी जिससे किसानो के चेहरे खिल गए। बारिश के बाद कस्बे के मुख्य बाजार, रास्तों व गली-मोहल्लों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश शुरू होने से पूर्व ही बिजली बंद कर दी गई।

Home / Bikaner / आधा घंटे बरसे मेघ, किसानों के चेहरे खिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो