scriptकहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी | rain in bikaner | Patrika News
बीकानेर

कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी

कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी

बीकानेरJun 21, 2021 / 08:45 pm

Atul Acharya

कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी

कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी

बीकानेर. जिले में सोमवार को भी बादल मेहरबान रहे। इस दौरान कहीं हल्की बारिश हुई तो कहीं बूंदाबांदी हुई। रविवार शाम से बदले मौसम के बाद तापमान भी चार डिग्री नीचे आ गया। बादलवाही के चलते उमस का असर बना रहा। इस दौरान मौसम विभाग ने सुबह साढ़े आठ बजे तक २६.६ एमएम एवं शाम साढ़े पांच बजे तक ०००.६एमएम वर्षा दर्ज की।रविवार रात नौ बजे बाद बारिश शुरू हुई जो रुक-रुक कर देर रात दो बजे तक चलती रही। वहीं सुबह भी एक बार धूप चमकने लगी। दोपहर तक यही हाल रहा। इसके बाद बादलों ने फिर से डेरा डालना शुरू कर दिया। शाम चार बजे के आस पास शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई तो कई जगह बूंदाबांदी हुई। इससे सड़कें भीग गई। रविवार को जो बारिश हुई इससे कई जगह सोमवार को भी पानी जमा रहा। कहीं कहीं कीचड़ भी जम गया। शाम को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की आवाजाही परेशानी करती रही। ग्रामीण क्षेत्रों के श्रीडूंगरगढ़ में हल्की बूंदाबांदी हुई वहीं श्रीकोलायत के कोटड़ी, मढ़, चानी व टेचरी फंटे में लगभग आधा घंटे बारिश हुई।

Home / Bikaner / कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो