scriptRajasthan News : कॉलेज कैम्पस में फिर से लौटेगी रौनक, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 10 जून से होगी शुरू, 19 जून तक कर सकेंगे अप्लाई | Rajast | Patrika News
बीकानेर

Rajasthan News : कॉलेज कैम्पस में फिर से लौटेगी रौनक, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 10 जून से होगी शुरू, 19 जून तक कर सकेंगे अप्लाई

प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन लेने की घोषणा के साथ ही कॉलेजों में इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है। डूं

बीकानेरJun 08, 2024 / 03:14 pm

जमील खान

College Admission News : बीकानेर. कॉलेज आयुक्तालय ने शुक्रवार को कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया। बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद करीब एक महीने से विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश के लिए इंतजार कर रहे थे। आयुक्तालय के अनुसार विद्यार्थी स्नातक में प्रवेश के लिए 10 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून है। आवेदन प्राप्त होने के बाद वरियता सूची तैयार की जाएगी। मैरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए विद्यार्थी को कॉलेज आना होगा।
Bikaner News : कॉलेज में तैयारी पूरी
प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन लेने की घोषणा के साथ ही कॉलेजों में इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए है। डूंगर कॉलेज के यूजी प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ.एमडी शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी आवेदन करने के लिए डीसीई की वेबसाइट पर एसएसओ आईडी के माध्यम से या फिर ई-मित्र से फॉर्म भर सकते है।
सीटों की स्थिति
राजकीय डूंगर कॉलेज कुल सीट 3420
कला संकाय : 2080

वाणिज्य संकाय : 640

विज्ञान संकाय : 700

महारानी सुदर्शन कन्या कॉलेज : सीट- 1410 (एसएफएस मिलाकर)
कला संकाय : 1040
वाणिज्य संकाय : 160

विज्ञान संकाय : 210

राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर : कुल सीट -200
कला संकाय : 200

राज. कन्या कॉलेज एमडीवी : कुल सीट – 160
कला संकाय : 160

Hindi News/ Bikaner / Rajasthan News : कॉलेज कैम्पस में फिर से लौटेगी रौनक, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 10 जून से होगी शुरू, 19 जून तक कर सकेंगे अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो