scriptचुनाव कार्य में लापरवाही ना बरते : मीणा | rajasthan assembly election 2018 | Patrika News
बीकानेर

चुनाव कार्य में लापरवाही ना बरते : मीणा

संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा नोखा पहुंचे और उन्होंने नोखा तहसील कार्यालय का द्विवार्षिक निरीक्षण करते हुए कई तरह के दिशा-निर्देश दिए।

बीकानेरOct 19, 2018 / 02:14 pm

dinesh kumar swami

rajasthan assembly election 2018

rajasthan assembly election 2018

नोखा. संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा गुरुवार को नोखा पहुंचे और उन्होंने नोखा तहसील कार्यालय का द्विवार्षिक निरीक्षण करते हुए कई तरह के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चुनावी आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने, चुनाव कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश भी दिए। बाद में नोखा विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान बूथों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम एसआर वर्मा, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी आदि मौजूद रहें।
नोखा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में महिला सुपरवाइजर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशा कार्यकता की बैठक हुई। इसमें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ईवीएम व वीवीपेट हेण्डस ऑन ट्रेनिंग दी गई। निर्वाचन अधिकारी एसआर वर्मा ने स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गुरुवार को महिला एवं बाल स्वास्थ्य पोषण के रूप में मनाने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराने, प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरुकता संबंधी होर्डिंग, पोस्टर लगाने के निर्देश दिए।
नोखा विधानसभा चुनाव को लेकर नोखा के अटल सेवा केंद्र में बैठक हुई। इसमें नोखा व पांचू ब्लॉक के गैस एजेंसी संचालकों, सरकारी व निजी संस्था प्रधानों, कृषि उपज मंडी समिति व सहकारी समिति के सचिव, व्यापार मंडल अध्यक्ष, स्वंय सेवी संस्थाएं, महिला समूह, डेयर बूथ संचालकों, प्रमुख बैकों के प्रबंधक, मेडिकल स्टोर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में निर्वाचन अधिकारी एसआर वर्मा व सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा ने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सार्वजनिक व मुख्य स्थानों पर मतदाता जागरूकता संबंधित होर्डिंग्स, पोस्टर व बैनर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सहकारी समिति की उचित मूल्यों की दुकानों, सरकारी मेडिकल स्टोर, सरकारी व निजी अस्पतालों, कौशल विकास केंद्रों पर अस्पतालों पर, प्राईवेट दुकानों, कौशल विकास केन्द्रों पर पर भी मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर व बैनर लगाने के बात कही।

Home / Bikaner / चुनाव कार्य में लापरवाही ना बरते : मीणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो