scriptप्रत्याशियों ने लिया हर मतदान केंद्र का फीडबैक, हार-जीत के लगाए कयास | rajasthan election 2018 | Patrika News
बीकानेर

प्रत्याशियों ने लिया हर मतदान केंद्र का फीडबैक, हार-जीत के लगाए कयास

नोखा.मतदान पूर्ण होने के बाद प्रत्याशियों ने शुक्रवार की रात चैन की नींद की ली और सुबह अपने परिवार के साथ वक्त बिताया।

बीकानेरDec 08, 2018 / 08:35 pm

dinesh kumar swami

rajasthan election 2018

प्रत्याशियों ने लिया हर मतदान केंद्र का फीडबैक, हार-जीत के लगाए कयास

नोखा.मतदान पूर्ण होने के बाद प्रत्याशियों ने शुक्रवार की रात चैन की नींद की ली और सुबह अपने परिवार के साथ वक्त बिताया। किसी ने देर तक सोकर थकान उतारी, किसी ने जल्दी उठकर अपने मित्रों व समर्थकों से चर्चा की। प्रत्याशियों के घर पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं व समर्थकों आना शुरू हो गया। प्रत्याशियों ने उनके बीच बैठकर विभिन्न मतदान केंद्रों का फीडबैक लिया। हार-जीत के कयासों के बीच कोई चितिंत दिखा, तो किसी के चेहरे पर जीत की आश्वस्ता नजर आई। नेताजी समर्थकों के समीकरणों के मुताबिक जीत की गणित लगाते नजर आए। अब सभी को ११ दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है। अब तक प्रत्याशियों के साथ दिख रहे पार्टियों के नेता भी आराम की मुद्रा में रहे। इसके अलावा शहर में रोजाना की अपेक्षा शनिवार को माहौल भी शांत व सामान्य दिखाई दिया
उम्मीदवारों की जीत के दावे करते रहे समर्थक व कार्यकर्ता

सूडसर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को मतदान संपन्न होने के बाद श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों का भाग्य 11 दिसम्बर तक मतपेटियों में बंद हो गया है। किन्तु विधानसभा क्षेत्र के गांवों में शनिवार को उम्मीदवारों के समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता वोटों की गुणा भाग करने में व्यस्त रहे और अपने-अपने उम्मीदवार की जीत के दावे करते नजर आए। कस्बे सहित आसपास के गांवों में शनिवार को पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों में अपने-अपने गांवों में हुए मतदान व अन्य गांवों के मतदान को लेकर दिनभर माथापच्ची जारी रही और हाथों में पैन कॉपी लिए वोटों की जोड़-बाकी एवं गुणा-भाग करते रहे। इसके अलावा गांवों में भी चौपालों पर बुजुर्गों व आमजन द्वारा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुए मतदान को लेकर अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के कयास लगाए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो