scriptराजस्थान का रण : वादों के पिटारों की अब खुलने लगी पोल – वासनिक | rajasthan election : Congress General Secretary Mukul Wasnik | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान का रण : वादों के पिटारों की अब खुलने लगी पोल – वासनिक

बीकानेर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने सोमवार को पत्रकारा वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के वादों की पोल अब खुलने लगी है। पांच साल पहले दोनों ने जनता के सामने वादों का पिटारा खोला था, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया। अब वक्त आ गया है, इनका हिसाब लेने का।

बीकानेरDec 04, 2018 / 09:32 am

जय कुमार भाटी

rajasthan election : Congress General Secretary Mukul Wasnik

rajasthan election : Congress General Secretary Mukul Wasnik


बीकानेर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने सोमवार को पत्रकारा वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के वादों की पोल अब खुलने लगी है। पांच साल पहले दोनों ने जनता के सामने वादों का पिटारा खोला था, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया। अब वक्त आ गया है, इनका हिसाब लेने का।
वासनिक यहां कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला और कन्हैया लाल झंवर के समर्थन में आए थे। रानी बाजार स्थित राजमंदिर में हुए समारोह में वासनिक ने कहा कि सबका साथ सबका विकास करने वाली भाजपा वर्तमान में लोगों को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, अपराध, महिला अत्याचार, धर्म के नाम पर होने वाले झगड़ों के बारे में भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। वे धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह तो कर सकते है, लेकिन विकास नहीं करने वाले। नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने को व्यक्तिगत सम्पर्क का आधार बताया। सर्जिकल स्ट्राइक पहले भी हुए हैं, लेकिन अब बीजेपी इसका प्रचार करने में जुटी है।
पूरी ताकत के साथ खड़े हैं
कांग्रेस के स्टार प्रचारक राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में एकजुट खड़ी है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में कांग्रेस के प्रत्याशी मजबूती के साथ खड़े हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

Home / Bikaner / राजस्थान का रण : वादों के पिटारों की अब खुलने लगी पोल – वासनिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो