scriptपांच साल में बदली तस्वीर पर विकास के आधार पर करेंगे मतदान | rajasthan ka ran | Patrika News
बीकानेर

पांच साल में बदली तस्वीर पर विकास के आधार पर करेंगे मतदान

बीकानेर. शहर के बीचोंबीच स्थित इस इलाके में कई छोटी-बड़ी गलियां है। यहां पुराने पॉवर हाउस के पीछे की गलियों से होते हुए पुरानी गिन्नाणी पहुंचे। यहां से आगे पंवारसर कुएं के समीप मुरलीमनोहर मंदिर आ जाता है, इससे और आगे की तरफ निकले तो पुलिस लाइन रोड आ जाती है। दूसरी तरफ निकले तो नगर निगम की ओर जाने वाली मुख्य सड़क आती है। इस क्षेत्र हर गली में सीसी रोड बन चुकी है।

बीकानेरSep 22, 2018 / 01:16 pm

जय कुमार भाटी

rajasthan ka ran

rajasthan ka ran


जहां के सरताज वहां क्या आज

विधानसभा क्षेत्र : बीकानेर पूर्व

बीकानेर. शहर के बीचोंबीच स्थित इस इलाके में कई छोटी-बड़ी गलियां है। यहां पुराने पॉवर हाउस के पीछे की गलियों से होते हुए पुरानी गिन्नाणी पहुंचे। यहां से आगे पंवारसर कुएं के समीप मुरलीमनोहर मंदिर आ जाता है, इससे और आगे की तरफ निकले तो पुलिस लाइन रोड आ जाती है। दूसरी तरफ निकले तो नगर निगम की ओर जाने वाली मुख्य सड़क आती है। इस क्षेत्र हर गली में सीसी रोड बन चुकी है।
मुरलीमनोहर मंदिर के पास पहुंचे, तो समीप ही खाट पर बैठे कुछ लोग हथाई कर रहे थे। जब उनसे पांच साल पहले की स्थिति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उस चुनाव में जाति का उम्मीदवार खड़ा था, तो वोट इस बूथ में ज्यादा पड़े। वर्ष २०१३ के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सिद्धि कुमारी के सामने कांग्रेस के गोपाल गहलोत चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बूथ 62 में गोपाल गहलोत के पक्ष में बंपर वोटिंग हुई। इसकी मुख्य वजह जातिगत फेक्टर माना जा रहा है।
यह लगते हैं क्षेत्र
विधानसभा क्षेत्र पूर्व के बूथ 62 में पुरानी गिन्नाणी का कुछ क्षेत्र, पंवारसर कुआं, रामदेवजी मंदिर, मुरली मनोहर मंदिर, 44 नंबर कोठी के समीप का इलाका आता है। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्र में 41 नम्बर वार्ड व कुछ हिस्सा 42 नम्बर वार्ड का था। वर्तमान में दोनों वार्ड नम्बर बदल गए हैं, अब 55 व 49 हो गए हैं। वार्ड 55 की पार्षद भाजपा की विमला गहलोत है और वार्ड 49 के पार्षद कांग्रेस के परमानंद गहलोत है।
आवारा पशुओं से परेशान
यहां के ओमप्रकाश ने बताया कि विकास को आधार बनाकर ही वोट देंगे। बूथ क्षेत्र में आवारा सांड बड़ी समस्या है। नालियों के सफाई के बाद समय पर कचरा नहीं उठता।
दस साल में विधायक कभी भी नहीं आई। पिछली बार जाति आधार पर पड़े लेकिन पार्षद भाजपा का जीता। अब विकास के आधार पर मतदान करेंगे।
चांद रतन तंवर, क्षेत्रवासी

पांच साल पहले कई समस्याएं थी, लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। क्षेत्र में यूआइटी ने अब तक ६४ लाख के बजट से सीसी सड़कें, नालियां और विकास कार्य कराए है। वर्तमान में २७ लाख के टेंडर हो रखे हैं। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
शंभू गहलोत, पार्षद प्रतिनिधि, भाजपा

Home / Bikaner / पांच साल में बदली तस्वीर पर विकास के आधार पर करेंगे मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो