scriptमांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपे | Rajasthan Teachers Association National protests in bikaner | Patrika News
बीकानेर

मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपे

bikaner news- राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने गुरूवार को प्रान्त व्यापी आव्हान के तहत नई पेन्शन योजना के स्थान पर पुरानी पेन्शन योजना लागू करने, सामन्त कमेटी रिर्पोट सार्वजनिक करने, अनियमित स्थानान्तरणों की जांच करवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलॅक्टर के समक्ष प्रदेश मंत्री रवि आचार्य एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री सुरेश व्यास के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया।

बीकानेरOct 11, 2019 / 10:38 am

Atul Acharya

Rajasthan Teachers Association( National ) protests in bikaner

मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपे

बीकानेर. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने गुरूवार को प्रान्त व्यापी आव्हान के तहत नई पेन्शन योजना के स्थान पर पुरानी पेन्शन योजना लागू करने, सामन्त कमेटी रिर्पोट सार्वजनिक करने, अनियमित स्थानान्तरणों की जांच करवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलॅक्टर के समक्ष प्रदेश मंत्री रवि आचार्य एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री सुरेश व्यास के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया।

संगठन के नगरमंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि राजस्थान में 2004 से पूर्व पदस्थापित शिक्षक एवं कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति पर पुरानी पेंशन का लाभ प्राप्त होता है जबकी 2004 के पश्चात् नियुक्त कार्मिकों को नई पेंशन स्कीम के अन्तर्गत पेंशन देय है। नवीन पेंशन स्कीम किसी भी दृष्टि से सेवा निवृत्ति के पश्चात् शेष जीवन को आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित नहीं करती है।

जिला मंत्री कैलाशदान ने कहा कि शिक्षकों को 6 व 7वें वेतनमान में केन्द्र के अनुरूप वेतनमान नही देकर अनेक विसंगतियां रख दी गई थी। संगठन के आन्दोलन करने पर राज्य सरकार द्वारा इन विसंगतियों के अध्ययन एवं निवारण के लिए सामन्त कमेटी का गठन किया था। सामन्त कमेटी ने अपना प्रतिवेदन राज्य सरकार को प्रस्तुत कर दिया है मगर न तो समिति की सिफारिशें सार्वजनिक की गयी है तथा न ही इन पर अपेक्षित कार्रवाई की गई है जिससे शिक्षकों में आक्रोश है।जिला कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी चतुर्वेदी, सरंक्षक कन्हैयालाल छींपा, प्रदेशमंत्री रवि आचार्य तथा नगर सभाध्यक्ष मोहनलाल आदि ने भी मांगों का निराकरण नहीं कराने पर सरकार की निंदा की।

Home / Bikaner / मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो