script25 हजार शहरवासियों को पूरे दबाव से और भरपूर पानी देगा यह जलाशय | Reservoir Will Give Full Pressure Water To 25 Thousand People | Patrika News
बीकानेर

25 हजार शहरवासियों को पूरे दबाव से और भरपूर पानी देगा यह जलाशय

सरकार ने 32 गांवों की वर्ष 2052 तक की पेयजल आवश्यकताओं को ध्यान में रख मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 614 करोड़ रुपए की पेयजल योजना स्वीकृत की है।

बीकानेरAug 08, 2022 / 06:32 pm

Brijesh Singh

25 हजार शहरवासियों को पूरे दबाव से और भरपूर पानी देगा यह जलाशय

25 हजार शहरवासियों को पूरे दबाव से और भरपूर पानी देगा यह जलाशय

बीकानेर. शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में बनने वाले उच्च जलाशय का भूमि पूजन किया। बारह सौ पचास किलोलीटर क्षमता के उच्च जलाशय की अनुमानित लागत 1.5 करोड़ रुपए है। डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर शहर और आसपास के 32 गांवों की वर्ष 2052 तक की पेयजल आवश्यकताओं को ध्यान में रख मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 614 करोड़ रुपए की पेयजल योजना स्वीकृत की है। इसके तहत शहर में नए जलाशय, जल शोधन संयंत्र और पानी की 15 टंकियां बनाई जाएंगी। इस उच्च जलाशय से नयाशहर, जेलवेल, नत्थूसर गेट और मुक्ता प्रसाद क्षेत्र के अधीन पाबू बारी, पारीक चौक, जिन्ना रोड, चौखुंटी, सर्वोदय बस्ती, चूना भट्टा, प्रताप बस्ती, विनोबा बस्ती और बाल्मीकि बस्ती आदि के लगभग 25 हजार लोगों को पर्याप्त दबाव और उचित मात्रा में पेयजल मिल सकेगा।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिला अस्पताल (सेटेलाइट) का आगामी 25 वर्षों का मास्टर प्लान तैयार करवाया जा रहा है। अस्पताल परिसर में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से एक भवन बनाया गया है। सोलर कंपनियों के सीएसआर मद से दूसरे भवन का निर्माण अंतिम चरण में है। विधायक निधि से 35 लाख रुपए से दो एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई है। पैंतालीस लाख रुपए व्यय कर ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया गया है।

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय शर्मा ने शहरी वृहद पेयजल परियोजना के बारे में बताया। अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, पार्षद प्रफुल्ल हटीला, अधिशासी अभियंता विजय वर्मा, नफीस खान, सहायक अभियंता सुनील पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेंद्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) भंवरलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Home / Bikaner / 25 हजार शहरवासियों को पूरे दबाव से और भरपूर पानी देगा यह जलाशय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो