बीकानेरPublished: Jun 06, 2023 06:55:34 pm
Atul Acharya
मिशन लाईफ- लाईफस्टाईल फॉर एन्वायरमेन्ट की थीम पर आयोजित इस दौड़ को संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीकानेर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल बीकानेर व जिला पर्यावरण समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर सोमवार को 'रन फॉर एन्वायरमेंट' का आयोजन किया गया। मिशन लाईफ- लाईफस्टाईल फॉर एन्वायरमेन्ट की थीम पर आयोजित इस दौड़ को संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ पवन ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हमारी साझी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण को बचाकर ही हम भावी पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण की विरासत सौंप सकते हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई और कहा कि हमें हर दिन को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि धरती और पर्यावरण जीवन के अस्तित्व का आधार है , हमें अपने अस्तित्व के लिए पर्यावरण को मूल रूप में बरकरार रखने के लिए काम करना होगा। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर के नेतृत्व में यह दौड़ कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर हुए सर्किट हाउस, म्यूजियम सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, जिला कलक्टर निवास के आगे से होते हुए पब्लिक पार्क स्थित वन विभाग कार्यालय में समाप्त हुई। इससे पहले दौड़ प्रारम्भ होने के अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बीकानेर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार असनानी ने स्वागत उद्बोधन दिया और पौधे भेंट कर अतिथियों का सत्कार किया।