scriptदूसरे दिन भी जारी रहा सेनेटाइजर का छिड़काव | Sanitizer spraying continued for the second day | Patrika News
बीकानेर

दूसरे दिन भी जारी रहा सेनेटाइजर का छिड़काव

पीबीएम कोविड सेंटर, रेलवे स्टेशन व कोटगेट थाने को किया सेनेटाइज
 

बीकानेरApr 19, 2021 / 07:01 pm

Atul Acharya

दूसरे दिन भी जारी रहा सेनेटाइजर का छिड़काव

दूसरे दिन भी जारी रहा सेनेटाइजर का छिड़काव

बीकानेर. नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका की अगुवाई में रविवार को सेनेटाइज छिड़काव करवा कर संक्रमण से मुक्ति के प्रयास किए गए। रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से वीकेंड कफ्र्यू के दौरान सेनेटाइज किया गया।
ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार पीबीएम के जनाना, मर्दाना, शिशु रोग, कैंसर अस्पताल, हल्दीराम हार्ट, टीबी हॉस्पिटल, ट्रोमा, आपातकाल व हॉस्टल सहित पूरे परिसर में सेनेटाइज किया गया। विशेष तौर पर कोविड सेंटर की तीनों विंग को सेनेटाइज किया गया। मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशन तथा कोटगेट थाने को भी सेनेटाइज किया गया। इस दौरान रमेश भाटी, आदर्श शर्मा, कुलदीप यादव, टेकचन्द यादव, गौरीशंकर देवड़ा, राजेन्द्र शर्मा, आनन्द सोनी, लोकेश छाबड़ा, संजय स्वामी, मोहम्मद ताहिर, लक्की पंवार, प्रणव भोजक, रजत शर्मा, चन्द्रप्रकाश सैन, राजेन्द्र व्यास व शंकरसिंह राजपुरोहित शामिल रहे। रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से वीकेंड कफ्र्यू के दौरान सेनेटाइज किया गया।

Home / Bikaner / दूसरे दिन भी जारी रहा सेनेटाइजर का छिड़काव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो