scriptआने वाले दो दिन में निफ्टी में आ सकता है भारी उतार चढ़ाव | share market : nifty vision | Patrika News

आने वाले दो दिन में निफ्टी में आ सकता है भारी उतार चढ़ाव

locationबीकानेरPublished: Apr 24, 2018 02:09:37 pm

अब आने वाले बृहस्पतिवार को निफ्टी की मासिक क्लीयरिंग है इसलिए आने वाले 2 दिनों में भारी उतार-चढ़ाव

share market
आज सप्ताह के कारोबारी दिन के पहले दिन निफ्टी गैप – डाउन खुली जैसा की एसजीएक्स – निफ्टी से अंदेशा था 10551 के स्तर तक गिरने के पश्चात निफ्टी ने सपोर्ट लिया और फिर निफ्टी ने दिन के अधिकतम स्तर 10621 को छुआ, निफ्टी का अभी Over-Bought स्टेज पर डेली / वीकली चार्ट पर और बिना एक हेल्दी – करेक्शन आए ऊपर की तेजी संभाल पाना मुश्किल है… ठीक उसी तरह निफ्टी ऊपर के स्तर से कारोबारी दिन के आखरी मिनटों में फिसली और फिसलती ही चली गई 10570 का Low बनाते हुए 10585 पर बंद होने पर सफल हुई…
23/04/2018 को जो हलचल वाले शेयर्स दिए थे उन में जो हुआ वह निम्न है…
रिलायंस ने 944.35 का उच्च स्तर बनाया वह से नीचे में 934 का
डीएचएफएल ने 600 का उच्च स्तर बनाया वह से नीचे में 577.35 का स्तर बनाया
रिलायंस इन्फ्रा का बेचने का स्तर आया ही नहीं
पंजाब नेशनल बैंक का भी बेचने का स्तर आया नहीं
एचडीएफसी बैंक को अभी खरीद के रखना है
23/04/2018 को 10000 रिलायंस में और 33000 डीएचएफएल में मुनाफा हुआ
अब आने वाले बृहस्पतिवार को निफ्टी की मासिक क्लीयरिंग है इसलिए आने वाले 2 दिनों में भारी उतार-चढ़ाव निफ्टी या उनके शेयर्स में हो सकती है निफ्टी का दायरा 10642 से 10520 रहने का अनुमान है… निफ्टी अगर 10640 के ऊपर बंद होने में कामयाब हो जाती है तो 10770 का स्तर तक आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है | यह लेख लिखते समय अमेरिकी सूचकांक Dow Future करीब 35 पॉइंट की गिरावट पर था |
प्रीति खत्री के अनुसार कल जिन स्टॉक्स में हलचल रह सकती है–
आईसीआईसीआई बैंक खरीदे 279 पर नीचे में स्टॉप लॉस 275 के नीचे रखे टारगेट रखे 287/290 तक का
जस्ट डायल खरीदे 451 पर नीचे में स्टॉप लॉस 445 के नीचे रखे टारगेट रखे 460/463 तक का
REL-CAPITAL खरीदे 428 पर नीचे में स्टॉप लॉस 422 के नीचे रखे टारगेट रखे 435/440 तक का
यस बैंक खरीदे 313 पर नीचे में स्टॉप लॉस 309 के नीचे रखे टारगेट रखे 317/320 तक का
मारुती खरीदे 9064 पर नीचे में 9040 पर और खरीदे नीचे में स्टॉप लॉस 9000 के नीचे रखे टारगेट रखे 9250/9300 तक का
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो