scriptविवाह समारोह में बी.डी.कल्ला के साथ हुई अभद्रता, विरोध में लगे नारे, लौटना पड़ा वापस | Slogans in protest against B.D. kalla | Patrika News
बीकानेर

विवाह समारोह में बी.डी.कल्ला के साथ हुई अभद्रता, विरोध में लगे नारे, लौटना पड़ा वापस

https://www.patrika.com/rajasthan-news/
 

बीकानेरNov 20, 2018 / 02:08 am

abdul bari

बी.डी.कल्ला के साथ हुई अभद्रता

विवाह समारोह में बी.डी.कल्ला के साथ हुई अभद्रता, विरोध में लगे नारे, लौटना पड़ा वापस

बीकानेर.

पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बी.डी. कल्ला के साथ सोमवार को यहां गंगाशहर स्थित माली (सैनी) सामूहिक विवाह समारोह स्थल पर अभद्रता हुई। यशपाल गहलोत का टिकट काटने के बाद जाति विशेष के लोगों ने रविवार रात जस्सूसर गेट के पास हंगामा किया था। इसके बाद सोमवार को दिनभर शांति रही लेकिन रात को डॉ. बी.डी. कल्ला सामूहिक विवाह आयोजन में पहुंचे तो वहां भीड़ जुट गई और कल्ला विरोधी नारे लगने शुरू कर दिए।
इस बीच डॉ. कल्ला कुछ समझ पाते इससे पहले भीड़ उनकी तरफ बढऩे लगी। लोग भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे। इस पर डॉ. कल्ला मौके की नजाकत को समझते हुए विवाह स्थल से वापस लौट आए। उनके सहयोगियों ने मोटर साइकिल पर बैठाया, लेकिन डॉ. कल्ला मोटर साइकिल से वापस उतरकर पैदल ही चलकर वहां से आए। हालांकि सामूहिक विवाह आयोजन संस्थान के सचिव राजकुमार खडग़ावत ने इस घटनाक्रम पर खेद जताया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो